Page Loader
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक बनाम BMW X1: जानिए कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर  
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक बनाम BMW X1

ऑडी Q3 स्पोर्टबैक बनाम BMW X1: जानिए कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर  

लेखन अविनाश
Feb 16, 2023
01:14 pm

क्या है खबर?

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी Q3 स्पोर्टबैक कूपे कार लॉन्च कर दी है। यह सिंगल फुली-लोडेड ट्रिम में सामने आई है। इसमें 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 187.4hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला BMW X1 से होगा। इस गाड़ी को पिछले महीने ही भारतीय बाजार में उतारा गया है। हम आपके लिए इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स के बीच तुलना लेकर आये हैं।

लुक

दोनों गाड़ियों को मिला है आकर्षक लुक

BMW X1 में मस्कुलर हुड, नए किडनी ग्रिल पर स्पोर्टी ऐक्सेंट के साथ-साथ एयर वेंट और L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। ऑडी Q3 स्पोर्टबैक कार में स्लोपिंग रूफलाइन, लंबा बोनट, नए डिजाइन का ब्लैक आउट ग्रिल, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम और LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इनके किनारों पर ब्लैक आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और डिजाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं।

इंजन

अधिक पावरफुल है BMW X1 का इंजन 

नई BMW X1 में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 189hp की पावर के साथ 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 48V का माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी मिलता है। ऑडी Q3 स्पोर्टबैक में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 187hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों गाड़ियों में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स है।

फीचर्स

ऑडी Q3 और BMW X1 में मिलते हैं ये फीचर्स

दोनों लग्जरी गाड़ियों के केबिन में पावर-एडजस्टेबल वेन्टीलेटेड सीट्स, लेदर अपहोस्ट्री, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ पांच सीटों वाला आरामदायक केबिन दिया गया है। साथ ही इनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और वायरलेस चार्जिंग पोर्ट से लैस हैं। सेफ्टी के लिए इनमें कई एयरबैग, EBD, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ऑटोमैटिक पार्किंग फंक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

परफॉरमेंस

अधिक तेज है ऑडी Q3 स्पोर्टबैक 

BMW कार अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। मौजूदा X1 कार 7.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है, वहीं यह कार 226 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। ऑडी Q3 स्पोर्टबैक मात्र 7.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। साथ ही भारत में यह गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

कीमत

क्या है इनकी कीमत?

भारत में नई ऑडी Q3 स्पोर्टबैक को 51.43 लाख में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी पर पांच साल की वारंटी दी जा रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। Q3 स्टैंडर्ड मॉडल की शुरूआती कीमत 44.89 लाख रुपये है। BMW X1 की शुरूआती कीमत 45.90 लाख रुपये हैं, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 47.85 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाता है। इस कीमत पर BMW X1 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।