एथर रिज्टा में मिलेगा 450 लाइनअप जैसा बैटरी पैक, जानिए कैसे होंगे अन्य फीचर
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी 6 अप्रैल को अपना रिज्टा फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इस स्कूटर के बैटरी पैक को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार इसमें मौजूदा 450 रेंज के समान बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी साझा नहीं की है कि इस बैटरी की क्षमता क्या होगी। वर्तमान में एथर 450 रेंज में 2 बैटरी पैक- 2.9kWh और 3.7kWh मिलते हैं।
रिज्टा में मिलेगी सबसे बड़ी सीट
एथर रिज्टा के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग सेटअप, राइडिंग मोड्स, फास्ट चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। आगामी दोपहिया वाहन में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बड़ी सीट मिलने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा फ्लोरबोर्ड भी मिलेगा। डिजाइन की बात करें तो इस स्टाइलिंग मौजूदा 450 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से अलग होगी।
स्कूटर में मिल सकते हैं 2 बैटरी विकल्प
फैमिली स्कूटर को 2.9kWh और 3.7kWh दोनों बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 111 किलोमीटर और 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। माना जा रहा है कि 450 रेंज की तुलना में रिज्टा भारी होने के कारण रेंज कम हो सकती है। सस्पेंशन के लिए दोपहिया वाहन में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट मिलेगी। इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।