एथर रिज्टा फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के ये फीचर आए सामने, आई एक और टीजर इमेज
बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप एथर एनर्जी के आगामी रिज्टा फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई टीजर इमेज सामने आई है। इसके लिए कंपनी ने मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी से हाथ मिलाया है। सोशल मीडिया पोस्ट में कॉमेडियन को आवरण से ढके हुए रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दिखाया गया है। इसमें स्कूटर के कई फीचर्स का पता चलता है। आने वाले महीनों में कंपनी इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को कम्युनिटी डे 2024 पर लॉन्च कर सकती है।
रिज्टा में मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
आगामी एथर रिज्टा सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में सबसे बड़ी सीट के साथ आएगा। यह दावा पिछले दिनों कंपनी के CEO ने एक वीडियो जारी कर किया था। हाल ही में सामने आए टीजर में भी इसकी पुष्टि होती है कि इसकी सीट काफी बड़ी है। इसके अलावा, तस्वीर में फ्रंट डिस्क ब्रेक, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ा फ्लोरबोर्ड भी नजर आता है। डिजाइन की बात करें तो इस स्टाइलिंग मौजूदा 450 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से अलग होगी।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा से होगा लैस
एथर रिज्टा के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग सेटअप, राइडिंग मोड्स, फास्ट चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसमें अधिक रेंज के लिए नया मोटर सेटअप और बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। सस्पेंशन के लिए दोपहिया वाहन में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक यूनिट मिलेगी। स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला TVS i-क्यूब और बजाज चेतक को टक्कर देगा।