
एथर रिज्टा इलेक्ट्र्रिक स्कूटर का शुरू हुआ उत्पादन, कंपनी प्रमुख ने दी जानकारी
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने हाल ही में लॉन्च किए गए अपने रिज्टा फैमिली स्कूटर का उत्पादन शुरू कर दिया है।
पहले एथर रिज्टा को तमिलनाडु के होसुर स्थित प्लांट से रोलआउट किया गया है। कंपनी के CEO तरुण मेहता ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।
इसे देखते हुए कंपनी अगले महीने इसकी डिलीवरी शुरू कर देगी। यह स्कूटर 7 रंग विकल्पों में पेश किया गया है।
रेंज
125 किलोमीटर तक देगा रेंज
एथर रिज्टा में 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं, जो एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 105 और 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
इसमें शक्तिशाली PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो महज 3.7 सेकेंड में स्पीड को 0 से 40 किमी प्रति घंटा पहुंचा देती है। इसकी अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है।
इसकी शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह TVS i-क्यूब, ओला S1 एयर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगा।
ट्विटर पोस्ट
प्लांट से पहला एथर रिज्टा स्कूटर आया बाहर
The first production versions of Rizta are starting to roll off the line now! pic.twitter.com/vy7OH9aRJx
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) June 10, 2024