
एथर एनर्जी ने लॉन्च किया नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी ने अपना नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा लॉन्च कर दिया है। आप 999 रुपये देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं और जुलाई से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
कंपनी ने इस स्कूटर को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसे नया डिजाइन दिया गया है।
एथर एनर्जी इसे सबसे बड़ी सीट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बताकर ग्राहकों को अपनी तरफ लाने का प्रयास कर रही है।
फीचर
नए फैमिली स्कूटर में क्या-क्या फीचर हैं?
फीचर की बात करें तो इसमें एथर 450X मॉडल के कई फीचर नजर आते हैं। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में टच फंक्शनलिटी के साथ TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन क्नेक्टिविटी जैसे फीचर हैं।
12 इंच के अलॉय व्हील वाले इस स्कूटर में आपको पार्क असिस्ट और ऑटो हिल रोड का भी फीचर मिलेगा।
इसमें स्मार्टइको और जिप नाम से 2 ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद और ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से चुन सकते हैं।
कीमत
1.10 लाख रुपये से शुरू है कीमत
कंपनी का दावा है कि इसमें शक्तिशाली PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो महज 3.7 सेकंड में स्पीड को 0 से 40 किमी प्रति घंटा पहुंचा देती है। इसकी अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है।
इसमें 2.9 kWh का बैटरी पैक 105 और 3.7 kWh का बैटरी पैक 125 किलोमीटर की रेंज देता है।
दाम की बात करें तो एथर रिज्टा की कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरू होकर 1.44 लाख रुपये (कीमतें एक्स शोरुम) तक जाती हैं।