
एथर रिज्टा फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर कल होगा लॉन्च, तस्वीरें हुई लीक
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी कल (6 अप्रैल) को अपना फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूअर रिज्टा लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले स्कूटर की तस्वीरें लीक हो गई हैं।
इसके लिए 999 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग पहले की खोल दी गई है। एथर रिज्टा सबसे बड़ी सीट और ज्यादा अंडरसीट स्टोरेज के साथ आएगा। यह TVS i-क्यूब, हीरो विदा V1 प्रो और ओला S1 एयर से मुकाबला करेगा।
आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या कुछ मिलेगा।
डिजाइन
ऐसा होगा स्कूटर का डिजाइन
एथर रिज्टा में को बॉक्सी डिजाइन मिलेगा, जिसमें एक फोल्डेबल पिलियन फुटरेस्ट, एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट के साथ बड़ा और सपाट फ्लोरबोर्ड मिलेगा।
दावा किया गया है कि इसकी सीट सेगमेंट में सबसे बड़ी है और ग्रैब-रेल एक चंकी, सिंगल-पीस यूनिट है।
इसमें हेडलाइट सेक्शन एप्रन के किनारों की ओर फैला हुआ है और DRL को हेडलाइट काउल के नीचे की ओर रखा गया है।
इसके अलावा, स्विंगआर्म एक बॉक्स-टाइप का सेटअप है और दोनों सिरों पर 12-इंच के पहिये हैं।
राइडिंग रेंज
स्कूटर देगा 115 किलोमीटर की रेंज
फैमिली स्कूटर में कॉल और SMS अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और गूगल मैप्स नेविगेशन के साथ एथर 450X के समान TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है।
इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और अंडरसीट स्टोरेज स्पेस में बूट लाइट भी होगी और सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल ABS भी मिल सकता है।
रिज्टा में 2.9kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा, जो 115 किलोमीटर की रेंज देता है। दोपहिया वाहन की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।