Page Loader
एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए शुरू हुई बुकिंग, जारी हुआ नया टीजर 
एथर 450 एपेक्स पारदर्शी पैनल के साथ आएगा (तस्वीर: एक्स/@MotorNad)

एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए शुरू हुई बुकिंग, जारी हुआ नया टीजर 

Dec 12, 2023
02:47 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अगले साल जनवरी में अपना 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने आगामी स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे 2,500 रुपये की राशि के साथ बुक किया जा सकता है और यह पूरी तरह से रिफंडेबल है। इसकी डिलीवरी मार्च, 2024 में शुरू होगी। साथ ही कंपनी ने एक टीजर जारी कर इसमें वार्प प्लस मोड दिए जाने के बारे में बताया है।

खासियत 

स्कूटर में मिलेगी ये सुविधाएं 

टीजर के हिसाब से आगामी एथर 450 एपेक्स में मल्टी-लेवल रीजन ब्रेकिंग की सुविधा भी होगी। साथ ही इसमें पारदर्शी पैनल भी दिए जाएंगे और एक नई पेंट स्कीम इंडियम ब्लू भी मिलेगी। 450 एपेक्स में 450X के समान 3.7kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। साथ ही, क्रूज कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS मिल सकता है। इसकी कीमत करीब 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह ओला S1 प्रो, सिंपल वन और TVS X से मुकाबला करेगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये टीजर