फेरारी रोमा की तुलना में कहां खड़ी है नई एस्टन मार्टिन DB12? यहां जानिए
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन सितंबर में अपनी DB12 ग्रैंड टूरर मॉडल को लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की DB11 कार का अपडेटेड वेरिएंट है। इस कार में दमदार पावरट्रेन और केबिन में ज्यादा आरामदायक सुविधाएं दी गई हैं। देश में इस गाड़ी का मुकाबला फेरारी की रोमा स्पोर्ट्स कार से होगा। आइये कार की तुलना से जानते हैं कि इन दोनों में से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
अधिक स्पोर्टी दिखती है फेरारी रोमा
एस्टन मार्टिन DB12 में लंबा बोनट, बड़ा सिग्नेचर ग्रिल, क्रिस्टल-एलिमेंट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, बिना फ्रेम वाली खिड़कियों के साथ दरवाजे, C-आकार की LED टेललाइट्स और 21-इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फेरारी रोमा को 1960 के दशक की शुरुआत से प्रतिष्ठित 250 GT लुसो मॉडल के आधार पर बनाया गया है। पीछे की तरफ इस गाड़ी में LED टेललाइट्स, क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स और एक्टिव स्पॉइलर उपलब्ध हैं।
एस्टन मार्टिन DB12 में है अधिक पावरफुल इंजन
एस्टन मार्टिन DB12 में मर्सिडीज का 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है, जो इलेक्ट्रॉनिक रियर डिफरेंशियल के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह इंजन 671hp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फेरारी रोमा को पावर देने के लिए इसमें कूपे मॉडल के समान ही 3.9-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 612hp की अधिकतम पावर और 760Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दोनों लग्जरी गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
फेरारी रोमा स्पाइडर में सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, निचले डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर अलकेन्टारा लाइनिंग जोड़ी गई हैं। इस गाड़ी में 16.0-इंच का कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.4-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल भी है। एस्टन मार्टिन DB12 में प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक स्पोर्टी ड्यूल-टोन केबिन, रेसिंग-स्टाइल बकेट सीट्स, कार्बन फाइबर ट्रिम्स वाला एक फ्लोटिंग-टाइप सेंटर कंसोल, मेटल स्विच, एक प्रीमियम बोवर्स एंड विल्किंस ऑडियो सिस्टम के साथ 2-सीटर केबिन दिया गया है।
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर?
भारतीय बाजार में फेरारी रोमा को 3.76 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि एस्टन मार्टिन DB12 मॉडल की कीमत 4.8 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। इसकी डिलीवरी 2023 के अंत तक शुरू होने वाली है। भले ही एस्टन मार्टिन DB12 एक बेहतरीन गाड़ी और इसमें थोड़ा पावरफुल इंजन भी है, लेकिन अधिक स्पोर्टी लुक, फीचर्स और किफायती होने के कारण हमारा वोट फेरारी की रोमा कार को जाता है।