एस्टन मार्टिन DB12 दमदार पावरट्रेन के साथ हुई पेश, मिलेगा 3 ड्राइविंग मोड का विकल्प
ब्रिटिश कार निर्माता एस्टन मार्टिन ने अपनी नई DB12 सुपरकार से पर्दा उठा दिया है। इस कार में दमदार पावरट्रेन और केबिन में ज्यादा आरामदायक सुविधाएं दी गई हैं। कार को स्लीक और आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक बड़ा ग्रिल, नई शार्प LED हेडलाइट्स, नए स्प्लिटर, फ्रेमलेस साइड मिरर और फ्लश डोर हैंडल मिलता है। इसमें ड्राइवर के लिए 3 ड्राइविंग मोड- GT, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ का विकल्प मिलेगा।
नई DB12 3.5 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-96 किमी/घंटे की रफ्तार
एस्टन मार्टिन DB12 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 671hp की पावर और 800Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है, जो DB11 AMR की तुलना में 41hp अधिक है। नई कूपे की टॉप स्पीड 325 किमी/घंटे है, जो 3.5 सेकेंड में 0-96 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके केबिन में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जिसमें ऑनलाइन कनेक्टिविटी और 3D मैपिंग की सुविधा मिलती है।