Page Loader
अप्रिलिया टुआरेग 660 एडवेंचर बाइक भारत में जल्द देगी दस्तक, वेबसाइट पर सूचीबद्ध
अप्रिलिया टुआरेग 660 एडवेंचर बाइक भारत में जल्द लॉन्च होगी (तस्वीर: अप्रिलिया)

अप्रिलिया टुआरेग 660 एडवेंचर बाइक भारत में जल्द देगी दस्तक, वेबसाइट पर सूचीबद्ध

Apr 04, 2024
06:08 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया ने टुआरेग 660 को भारतीय वेबसाइट पर सूचीबद्ध कर दिया है। डीलर सूत्रों से पता चला है कि इस बाइक को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी समयसीमा का खुलासा नहीं हुआ है। अप्रिलिया टुआरेग 2 साल से अधिक समय से वैश्विक स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी देश में अप्रिलिया RS 457 को उतारने के बाद अपने प्रीमियम बाइक पोर्टफोलियो के विस्तार पर काम कर रही है।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आएगी टुआरेग 660

अप्रिलिया टुआरेग 660 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 राइडिंग मोड, स्विचेबल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, अप्रिलिया परफॉर्मेंस राइड कंट्रोल (APRC) की सुविधा मिलती है। इसमें राइडर-असिस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स की एक सीरीज शामिल है। साथ ही एक फुल-कलर TFT स्क्रीन है, जो 5-इंच यूनिट की तरह दिखती है। डिजाइन देखें तो इसमें डर्ट-बाइक जैसी स्टाइल है, जिसमें बूमरैंग के आकार की सिंगल-पीस सीट और एक लंबा अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट है। बाइक का वजन 187 किलोग्राम और फ्यूल टैंक क्षमता 18-लीटर है।

पावरट्रेन 

बाइक्स में ऐसा है पावरट्रेन 

अप्रिलिया टुआरेग 660 में 659cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 79bhp की पावर और 70Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और क्विक-शिफ्टर का वैकल्पिक भी मिलता है। इस दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे एडजेस्टेबल कायाबा USD और पीछे एक कायाबा मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। लेटेस्ट बाइक में आगे की तरफ 21-इंच और पीछे 18-इंच का स्पोक व्हील मिलता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।