अप्रिलिया RS440 स्पोर्ट्स बाइक से 7 सितंबर को उठेगा पर्दा, मिलेगा दमदार लुक
दोपहिया वाहन निर्माता पियाजियो 7 सितंबर को वैश्विक स्तर पर अपनी अप्रिलिया RS440 से पर्दा उठाने जा रही है। अभी तक सामने आ चुकी तस्वीरों और टीजर्स से साफ हो चुका है कि आगामी स्पोर्ट्स बाइक का डिजाइन अप्रिलिया RS660 से प्रेरित होगा। लेटेस्ट बाइक में स्प्लिट LED हेडलाइट्स होंगी, जिनके ऊपर एक पारदर्शी वाइजर लगा होगा। इसका फ्रंट शार्प और रियर स्लीक होगा, जबकि साइड पैनल और पूरे बॉडीवर्क से स्पोर्टी लुक मिलेगा।
ऐसे होंगे नई बाइक के फीचर्स
अप्रिलिया RS440 में LED लाइटिंग के साथ डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा बाइक में सस्पेंशन के लिए एल्यूमीनियम स्विंगआर्म के साथ USD फोर्क और मोनोशॉक सेटअप दिया जाएगा। इस दोपहिया वाहन को स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एग्जॉस्ट एक अंडरबेली यूनिट होगी। साथ ही यह मस्कुलर फ्यूल टैंक, लंबी विंडस्क्रीन, क्लिप-ऑन हैंडलबार और नई फेयरिंग के साथ आक्रामक दिखती है।
शक्तिशाली होगा नई अप्रिलिया RS440 का इंजन
अप्रिलिया RS440 में 440cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन मिलेगा, जो 48bhp की पावर देने में सक्षम होगा। यह इंजन इसे करीब 180 किमी/घंटा की रफ्तार प्रदान करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और इसमें स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर की सुविधा भी होगी। यह बाइक भारत में बनाई जाएगी और दुनिया भर में निर्यात होगी। इसकी कीमत करीब 4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और यह कावासाकी निंजा 300 और KTM RC 390 को टक्कर देगी।