अप्रिलिया RS440 बाइक 7 सितंबर को देगी दस्तक, जानिए इसमें क्या खास मिलेगा
दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया भारत में 7 सितंबर को नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आगामी बाइक RS440 हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में इसका एक टीजर जारी कर इसके संकेत दिए हैं। इसमें अप्रिलिया RS440 का सिल्हूट दिखाया गया है, जिसे पहले भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लेटेस्ट बाइक का डिजाइन RS660 से प्रेरित नजर आता है। यह आगामी यामाहा YZF-R3, KTM RC390, कावासाकी निंजा 400 से मुकाबला करेगी।
ऐसा होगा नई अप्रिलिया बाइक का डिजाइन
यह अप्रिलिया की एक फेयर्ड बाइक हाेगी, जिसमें शार्प स्टाइलिंग के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप यूनिट मौजूद होगी। पिछला हिस्सा LED टेललैंप और LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ कॉम्पैक्ट और उठा हुआ होगा। दोपहिया वाहन को मस्कुलर फ्यूल टैंक, लंबी विंडस्क्रीन, क्लिप-ऑन हैंडलबार और नई फेयरिंग के साथ आक्रामक लुक मिलेगा। इसे एल्यूमीनियम ट्विन-स्पार फ्रेम पर तैयार किया गया है और सस्पेंशन के लिए फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी RS440 बाइक
अप्रिलिया RS440 बाइक 440cc के पैरेलल ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC 4-वाल्व इंजन से लैस होगी, जो 48bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। ब्रेकिंग के लिए रेडियल माउंटेड फ्रंट कैलिपर के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलेंगे और एक ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम मानक होगा। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिप और असिस्ट क्लच, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, क्विकशिफ्टर, एडजस्टेबल लीवर और TFT डिस्प्ले की सुविधा भी होगी। बाइक की कीमत करीब 4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।