अप्रिलिया RS 457 स्पोर्टबाइक से उठा पर्दा, जानिए इसके टॉप फीचर्स
इटली की दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया की RS रेंज में नई RS 457 स्पोर्टबाइक का नाम और जुड़ गया है। कुछ घंटे पहले ही कंपनी ने इसे पेश किया है। अप्रिलिया RS 660 से प्रेरित इस बाइक का निर्माण महाराष्ट्र के बारामती स्थित पियाजियो के प्लांट में दुनियाभर के लिए किया जाएगा। सबसे पहले इसकी बिक्री भारत में होने की संभावना है। आइये इस बाइक के टॉप फीचर्स के बारे में जानते हैं।
इन फीचर्स से लैस है अप्रिलिया RS 457
अप्रिलिया RS 47 का डिजाइन मौजूदा RS 660 से मिलता-जुलता है। बाइक में सिग्नेचर LED DRLs, फुल- LED लाइटिंग और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है। लेटेस्ट बाइक के नीचे एक नया एल्यूमीनियम फ्रेम है, जिसे दुनियाभर के रेसट्रैक के हिसाब से तैयार किया गया है। दोपहिया वाहन 3 राइडिंग मोड और तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर जैसी सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा इसमें 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर भी दिया गया है।
ऐसा है नई अप्रिलिया बाइक का पावरट्रेन
नई बाइक को 457cc, पैरेलल-ट्विन, 4-वाल्व DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 47bhp की पावर देने सक्षम है। सही एग्जॉस्ट नोट के लिए मोटर को 270-डिग्री कनेक्टिंग रॉड असेंबली से जोड़ा गया है। इसमें सस्पेंशन के लिए प्री-लोड एडजस्टेबल के साथ आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक और स्टील स्विंगआर्म मिलता है, जबकि ब्रेकिंग के लिए स्विचेबल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसकी कीमत करीब 4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।