
अप्रिलिया RS 457 सुपरस्पोर्ट बाइक 8 दिसंबर को हो सकती है लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया अपनी सुपरस्पोर्ट बाइक RS 457 को अगले सप्ताह इंडिया बाइक वीक 2023 में आधिकारिक तौर लॉन्च कर सकती है। यह इवेंट 8 दिसंबर को शुरू होगा।
कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी कर इसके संकेत दिए हैं। इस बाइक को भारत में पहले ही पेश किया जा चुका है और अब इसकी कीमत घोषित की जानी है।
इसका मुकाबला KTM RC 390, यामाहा YZF-R3, कावासाकी निंजा 300 और निंजा 400 से होगा।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी यह बाइक
अप्रिलिया RS 457 का डिजाइन RSV4 और RS 660 से मिलता-जुलता है। इसमें पारदर्शी वाइजर के साथ एक स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल और एक स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है।
लेटेस्ट बाइक 3 राइडिंग मोड और तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर जैसी सुविधाओं से लैस है।
इसके अलावा, दोपहिया वाहन में 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार, बैकलिट स्विचगियर और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट भी दिया गया है।
कीमत
इतनी हो सकती है बाइक की कीमत
नई अप्रिलिया RS 457 में 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है, जो 47bhp की पावर जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सेटअप में स्लिपर क्लच और एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर भी मिलता है।
बाइक में सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।