
राजस्थान: मजदूर के बेटे के 12वीं में आए 90% नंबर, IAS अधिकारी बनने का है सपना
क्या है खबर?
सभी परेशानियों को पीछे छोड़ प्रकाश फुलवारिया ने आर्ट्स स्ट्रीम से राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90.2 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराया है।
इतने नंबर के साथ वे राज्य में आर्ट्स स्ट्रीम में दूसरे नंबर पर रहे हैं।
प्रकाश के रिजल्ट से उनके माता-पिता को ही नहीं बल्कि पूरे राज्य को गर्व महसूस हो रहा है।
बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने मंगलवार को 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया था।
नंबर
हिंदी और इतिहास में आए 100 में से 100 नंबर
बाड़मेर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के छात्र प्रकाश के हिंदी और इतिहास विषय में 100-100 नंबर, हिंदी साहित्य और अंग्रेजी में 99-99 नंबर और राजनीति विज्ञान में 98 नंबर आए हैं।
मंगलवार को रिजल्ट जारी होने के बाद वह यह सोच रहे थे कि उनके चार नंबर कैसे कम रह गए।
हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार प्रकाश का कहना है कि उन्होंने बहुत मेहनत की थी और उन्हें सभी विषयों में 100 में से 100 नंबर आने की उम्मीद थी।
समस्या
गांव में होती थी बिजली की समस्या
प्रकाश बाड़मेर जिले के लोहरवा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है। वहां बहुत कम बिजली आती है।
अक्सर उन्हें और उनकी बहन को टॉर्च से पढ़ाई करनी पड़ती थी। हालांकि, यह समस्या उन्हें सफलता प्राप्त करने से रोक नहीं पाई।
बता दें कि प्रकाश चार भाई-बहन हैं। उनकी बड़ी बहन ने भी इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी और उनके 83 प्रतिशत नंबर आए हैं।
पढ़ाई
पास के कॉलेज से करेंगे ग्रेजुएशन
प्रकाश का कहना है कि गांव में संसाधनों की कमी के कारण वे उच्च शिक्षा के लिए पास के कॉलेज में प्रवेश लेंगे। ग्रेजुएशन के बाद वे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करेंगे।
साथ ही प्रकाश ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि वह सिविल सेवी परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर जा पाएंगे, क्योंकि उनके पिता उनके परिवार में कमाने वाले एक मात्र सदस्य हैं, जो बिस्तर पर थे। प्रकाश के 10वीं में 97 प्रतिशत नंबर आए थे।
भविष्य
बनना चाहते हैं IAS अधिकारी
अपने भविष्य के बारे में प्रकाश ने कहा कि वह एक IAS अधिकारी बनना चाहते हैं। वे अपने लिए नहीं बल्कि अपने जैसे उन लोगों के लिए IAS अधिकारी बनना चाहते हैं, जिन्हें पढ़ाई करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
बता दें कि प्रकाश के पिता चन्ना राम कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम करते हैं। उन्हें कुछ सालों पहले लकवा मार गया था, जिस कारण वे कुछ समय तक बिस्तर पर ही थे।
रिजल्ट
इस साल कैसा रहा रिजल्ट?
अगर हम रिजल्ट की बात करें तो इस साल कुल 5.26 लाख छात्रों ने 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा पास की है। कुल पास प्रतिशत 90.70 प्रतिशत रहा है। पिछले साल से इस साल ज्यादा छात्र पास हुए हैं। पिछली साल पास प्रतिशत 88 प्रतिशत था।
वहीं लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। कुल 93.10 प्रतिशत लड़िकयां और 88.45 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। इस साल 21,681 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है।