एम्बेसडर थी देश में बनने वाली पहली कार, 14,000 रुपये कीमत में हुई थी लॉन्च
क्या है खबर?
हिंदुस्तान मोटर्स की आइकॉनिक कार एम्बेसडर देश में बनने वाली पहली कार थी। स्टेट्स सिंबल रही इस गाड़ी ने 80 के दशक तक भारतीय सड़कों पर राज किया था।
ब्रिटिश मोटर कंपनी की मॉरिस ऑक्सफोर्ड सीरीज 3 पर आधारित एम्बेसडर को 14,000 रुपये की कीमत पर 1957 में लॉन्च किया गया था।
2014 तक इसकी शुरुआती कीमत करीब 4.21 लाख रुपए हो गई थी। इस दमदार कार में 1817cc से 1995cc तक के पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए थे।
नया अवतार
एम्बेसडर को नए अवतार में लाने की तैयारी
80 के दशक में मारुति सुजुकी की 800cc में सस्ती कार आने के बाद एम्बेसडर का दबदबा कम होने लगा।
इसके बाद कारों की टेक्नोलॉजी में बदलाव होते गए और एम्बेसडर इस प्रतिस्पर्धा में पिछड़ गई। लिहाजा, 2014 में इसका प्रोडक्शन बंद हो गया।
अब एम्बेसडर इलेक्ट्रिक अवतार में लौटने वाली है। इसके लिए हिंदुस्तान मोटर्स ने फ्रांस की कार निर्माता पूजो से हाथ मिलाया है।
दोनों कंपनियां इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट के डिजाइन और इंजन पर काम कर रही हैं।