
टाटा पंच के बाद काजीरंगा एडिशन में आएंगी सफारी, हैरियर और नेक्सन
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने लाइनअप में मौजूद चारों SUVs को काजीरंगा एडिशन में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
हाल ही में कंपनी ने टाटा पंच के नए वेरिएंट का टीजर जारी किया था जिसे इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2022 के दौरान पेश किया जाएगा।
टाटा मोटर्स ने अब अपनी नेक्सन, हैरियर और सफारी के इसी वेरिएंट का टीजर जारी किया है।
आइए, जानते हैं इस बारे में क्या पता चला है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया है यह टीजर
The call for the #Untamed begins!
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) February 15, 2022
Celebrate India's No. 1 SUV Brand - Tata Motors Passenger Vehicles as it enters the wild.
#TataMotorsPassengerVehicles #Wild #Quest #NewForever #SUV #Kaziranga #Wildlife #AboveAll #ReclaimYourLife #VibesWithYou #NexLevel #Range pic.twitter.com/pYZQaNaFe0
जानकारी
एक सींग वाले गैंडे से प्रेरित हैं ये वेरिएंट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल IPL टाटा मोटर कंपनी स्पॉन्सर कर रही है।
इस मौके पर टाटा मोटर्स ने असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में पाए जाने वाले एक सींग वाले गैंडे से प्रेरित स्पेशल वेरिएंट की घोषणा की थी।
काजीरंगा वेरिएंट के फीचर्स इन गाड़ियों के मौजूदा वेरिएंट के सामान ही होंगे। हालांकि, इनके डिजाइन में थोड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
बदलाव
गाड़ियों में किए जा सकते हैं ये बदलाव
कंपनी द्वारा जारी किए गए पंच के टीजर के अनुसार कार को नए पेंट के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसे मेटियोर ब्रांज कहा जा रहा है। इसमें एक विशेष राइनो बैज भी मिल सकता है जिसे रियर विंडस्क्रीन और ग्लोवबॉक्स के अंदर रखा गया है।
इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है टाटा मोटर्स के स्पेशल एडिशन नेक्सन, हैरियर और सफारी SUVs को भी इन्ही फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
बिक्री
तीन सालों में इन SUVs की बिक चुकी है 75,000 यूनिट्स
SUV रेंज में टाटा के दो मॉडल्स, हैरियर और सफारी अपने शानदार लुक और फीचर्स के साथ मार्केट में जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं।
इन दोनों गाड़ियों ने अपनी लॉन्चिंग के महज तीन साल में ही कुल मिलाकर 75,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
बता दें कि टाटा हैरियर को जनवरी, 2019 में लॉन्च किया गया था और इसी साल कंपनी ने इसकी 15,227 यूनिट्स की बिक्री की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
जल्द आने वाली है नेक्सन कूपे कार
टाटा अपनी नेक्सन और हैरियर गाड़ियों के बीच की जगह कम करने के लिए एक मिड-साइज कूपे कार लाने की तैयारी कर रही है।
माना जा रहा है कि यह नेक्सन EV कूपे कार हो सकती है, जिसे ज्यादा रेंज के साथ पेश किया जा सकता है।
नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2 kWh है। बड़ी बैटरी से कार का वजन लगभग 100 किलो बढ़ गया है।