कम कीमत में चाहिए सनरूफ वाली कार? ये हैं देश में उपलब्ध सस्ते विकल्प
परिवार के साथ अच्छे मौसम में लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मजा तब और बढ़ जाता है, जब आप एक सनरूफ वाली कार में सफर कर रहे हों। ऐसे सफर में सनरूफ बच्चों की खुशी को दोगुना कर देती है। साधारण तौर पर लोगों के बीच धारणा है कि सनरूफ वाली कारें महंगी होती हैं। इसलिये हम आपके लिये देश में उपलब्ध सबसे सस्ती सनरूफ वाली कारों की एक सूची लेकर आए हैं।
किआ सॉनेट
किआ सॉनेट देश की किफायती SUV होने के साथ-साथ एक किफायती सनरूफ कार भी है। इसे साधारण रूप से जरूरत में आने वाले सभी फीचर्स और कनेक्टेड कार तकनीक से लैस किया गया है। सॉनेट के HTK प्लस वेरिएंट से सनरूफ का विकल्प मिलता है। भारत में किआ सॉनेट के बेस 1.2 HTI (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 7.15 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप 1.5 GTX+ AT (डीजल) मॉडल की कीमत 13.79 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स शोरूम) है।
हुंडई i20
हुंडई i20 एक प्रीमियम हैचबैक कार है। कंपनी ने इस साल की शुरूआत में इस कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट सनरुफ के साथ लॉन्च किया था। i20 एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके एस्टा वेरिएंट से सनरुफ का विकल्प मिलता है। इस हैचबैक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.07 लाख रुपये है।
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट वेरिएंट बीते जून महीने में लॉन्च हुआ था, जिसके बाद कंपनी की इस कार को जबरदस्त मांग मिली है। यह कार भारत में 1.0 लीटर टर्बो, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इस कार के SX वेरिएंट से सनरूफ का विकल्प शुरू होता है। हुंडई वेन्यू के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में 12.72 लाख तक जाती है।
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन SUV की टाटा मोटर्स की सबसे बेस्ट सेलिंग कार है। यह दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है, पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है। कंपनी ने हाल ही में इस कार का एक प्रीमियम वेरिएंट 'जेट' लॉन्च किया है। टाटा नेक्सन के बेस मॉडल की कीमत 9.89 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.94 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स शोरूम) है।