हुंडई i-20 N-लाइन की तुलना में कितनी दमदार है स्विफ्ट स्पोर्ट्स?
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है, जो अगली पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट का 'स्पोर्ट' मॉडल होगा। हाल ही में सफेद रंग की एक स्विफ्ट स्पोर्ट्स को भारत में स्पॉट किया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू करने वाली वाली है।
भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई i-20 N-लाइन से होगा।
आइए इनके बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है इन गाड़ियों का लुक?
मारुति स्विफ्ट में अलग-अलग हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हीलार्च, रूफ रेल, आगे और पीछे की तरफ नए बंपर, स्किड प्लेट्स और चारों ओर काले प्लास्टिक की क्लैडिंग होगी।
बता दें कि मौजूदा स्टैंडर्ड स्विफ्ट की तुलना में यह काफी ज्यादा मस्कुलर भी होगी।
हुंडई i-20 के बाहरी डिजाइन में N-लाइन लोगो के साथ एक चेकर फ्लैग पैटर्न से प्रेरित फ्रंट ग्रिल, 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टियर कॉस्मेटिक लुक दिया गया है।
इंजन
ज्यादा पॉवरफुल है स्विफ्ट स्पोर्ट्स का इंजन
नई स्विफ्ट स्पोर्ट्स को 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी। यह इंजन 127bhp की पावर और 235nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
वहीं, हुंडई i 20 N-लाइन 1.0 लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश हुई है, जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए दोनों ही गाड़ियों में ऑटोमैटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
केबिन
कैसा है इन गाड़ियों का केबिन?
अंदर से हुंडई i20 N-लाइन एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ आती है, जिसमें कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग, चेकर फ्लैग डिजाइन, लेदर सीट्स, एक थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रेड एम्बिएंट लाइटिंग, के साथ N-लाइन लोगो दिया गया है।
स्विफ्ट स्पोर्ट्स का केबिन भी काफी शानदार होगा। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों ही गाड़ियों में कई एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
स्विफ्ट कार का केबिन 4.2 इंच की कलर्ड TFT डिस्प्ले के साथ-साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगा।
दूसरी तरफ i20 N-लाइन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, वॉयस-सक्षम स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एक कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट को रखा गया है।
जानकारी
क्या हैं इनकी कीमत?
नई स्विफ्ट स्पोर्ट्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
हुंडई i20 N-लाइन को भारत में 9.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और यह रेंज 11.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह फॉक्सवैगन पोलो GT और टाटा अलट्रोज जैसी कारों को टक्कर देती है।