इस साल जून में लॉन्च होगी जीप की नई SUV मेरिडियन, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
वाहन निर्माता जीप भारतीय बाजार में अपनी कई नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है। खबर है कि कंपनी इसी साल जून तक अपनी नई कार SUV मेरिडियन को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि यह एक 7-सीटर कार होगी और इसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है। भारत में इसे दो इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा। आइए, इस कार के अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा इसका लुक?
हाल ही में यह कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई थी, जिससे इसके डिजाइन के बारे में जानकारी मिली थी। जीप की इस कार में LED टेललाइट्स मिलने की उम्मीद है, जो काफी शार्प और स्लीक डिजाइन वाली हैं। कार की शेप का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके फ्रंट फेस में जीप कंपास की थोड़ी झलक दिखाई देती है। जीप कंपास के मुकाबले नई SUV थोड़ी बड़ी होने की उम्मीद है।
मिल सकता है दो इंजनों का विकल्प
इस नई SUV में दो इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। एक 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 268PS पर 400Nm की पावर जनरेट करता है और एक 2.0 लीटर डीजल इंजन, जो 172PS और 350Nm का पावर जनरेट करता है। वैश्विक मॉडल के आधार पर इस SUV के लिए पेट्रोल और डीजल इंजन को क्रमशः 8-स्पीड और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। SUV को 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन दोनों वर्जन में भी पेश किया जा सकता है।
कार में दिया गया है 7-सीटर केबिन
जीप मेरिडियन SUV के इंटीरियर की बात करें इसमें तीन पंक्तियों में सीटें दी गई हैं। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री जैसे कई अपमार्केट फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसके डैशबोर्ड डिजाइन से लेकर कम्फर्ट की ज्यादातर चीजें 2021 कंपास फेसलिफ्ट के समान होने की संभावना है। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।
यह हो सकती है कार की कीमत
नई तीन पंक्ति वाली SUV 26 लाख से 32 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। इसके आकार और फीचर्स के आधार पर मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुजु MU-X और महिंद्रा अल्टुरस G4 से होगा।
साल के अंत तक एक नई SUV लॉन्च करेगी जीप
जीप ने कुछ समय पहले ही नई 2022 ग्रैंड चेरोकी SUV का खुलासा किया है और इसे भारत में साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। ग्रैंड चेरोकी L से 294mm छोटी और कुछ बॉडी पैनल और सीटों की एक पंक्ति कम होने के अलावा इस SUV में लगभग सब कुछ समान है। 3.6 लीटर V6 इंजन और 5.7 लीटर वाले V8 इंजन के साथ इसे ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।