450cc तक की नई किफायती बाइक खरीदने की योजना? इन आगामी मॉडलों पर रखें नजर
देश में अपनी लाइनअप का विस्तार करते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद नई बाइक्स लॉन्च कर रही हैं। भारतीय बाजार में बाइक्स की जबरदस्त मांग है और इनकी खूब बिक्री हो रही है। अगर आप भी कोई 400-450cc इंजन वाली कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में लॉन्च होने वाली कुछ आगामी बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये
पिछले महीने ट्रायम्फ ने वैश्विक बाजार में अपनी किफायती 400cc बाइक ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X को पेश की थी। कंपनी इस बाइक को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स उपलब्ध हैं। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 40hp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450: अनुमानित कीमत 2.6 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर टूरर बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 नवंबर में देश में लॉन्च हो सकती है। इसका डिजाइन मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 की तुलना में प्रीमियम होगा। नई हिमालयन के फ्यूल टैंक को ड्यूल-टोन लाल और सफेद फिनिश मिला है, जबकि सीट के नीचे का पैनल और पीछे के मडगार्ड का एक हिस्सा सफेद रंग में तैयार किया है। इसमें 450cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 40bhp का पावर देने में सक्षम होगा।
नई KTM 390 ड्यूक: अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये
KTM ने अपनी नई 390 ड्यूक बाइक से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक को अगले साल देश में लॉन्च किया जाएगा। इसमें नई हेडलाइट और अधिक शार्प टैंक एक्सटेंशन के साथ पहले से स्पोर्टी लुक मिला है। इस बाइक में 5-इंच TFT के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, जिसमें म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिलेगी। नई ड्यूक में 399cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमें पहले से अधिक पावर मिलेगा।
हीरो की नई 440cc बाइक: अनुमानित कीमत 2.4 लाख रुपये
हीरो मोटोकॉर्प एक नई 440cc बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बाइक को कंपनी हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर बना रही है। यह बाइक हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित होगी और इसे अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक में हार्ले का 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिल सकता है। सड़कों पर बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करने के लिए इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं।