स्कोडा और फॉक्सवैगन भारत में अगले साल लाएंगी 6 नई गाड़ियां
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन ग्रुप भारत में अपने इलेक्ट्रिक और ICE पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है।
कंपनी फॉक्सवैगन ब्रांड के तहत फॉक्सवैगन ID.4, टाइगुन फेसलिफ्ट और स्कोडा ब्रांड के तहत स्कोडा एनाक iV, सुपर्ब, एनाक iV और स्लाविया फेसलिफ्ट उतारने वाली है।
फॉक्सवैगन ने जून 2021 को अपना "इंडिया 2.0" प्रोजेक्ट शुरू किया था और अब तेजी से बढ़ते EV सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
स्कोडा सुपर्ब: अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये
नवंबर महीने में स्कोडा ने अपनी नई स्कोडा सुपर्ब सेडान कार से पर्दा उठाया था। भारतीय बाजार में इस गाड़ी को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
इस गाड़ी को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें ब्लैक रूफ के साथ क्रिस्टल ब्लू, कार्बन स्टील और सिल्वर रूफ पेंट स्किम का विकल्प दिया गया है। इसमें 110kW माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 150 kW और 195 kW बैटरी पैक के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।
#2
स्कोडा एनाक iV: अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये
स्कोडा एनाक iV को अगले साल देश में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। इसमें 'क्रिस्टल फेस' फ्रंट लुक मिलेगा।
इसमें BMW से मिलती-जुलती बटरफ्लाई ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, नए बोनट, ढलान वाली छत और नए एयरवेंट्स दिए गए हैं।
इसमें 62kWh की बैटरी और रियर-व्हील ड्राइव के साथ 132kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। दूसरा, इसमें 82kWh की बैटरी और रियर-व्हील ड्राइव के साथ 150kW की् इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी।
#3
स्कोडा कोडियाक: अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये
इसी साल अक्टूबर में स्कोडा ने अपनी अपनी कोडियाक SUV के 2024 वेरिएंट से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इस गाड़ी को आकर्षक लुक, नए इंटीरियर और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है। इसमें स्कल्प्टेड बोनट के साथ बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लीक हेडलैम्प्स दिए हैं।
इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन शामिल है। दूसरा इसमें 2.0-लीटर TSI इंजन भी उपलब्ध है। तीसरा इसमें एक प्लग-इन हाइब्रिड इंजन भी है।
#4
स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये
कार कपंनी स्कोडा इस समय अपनी स्लाविया सेडान कार के भी फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल के अंत तक बिक्री के लिए उतार सकती है।
कंपनी इसके लुक और केबिन को अपडेट करने की योजना बना रही है। इसमें पहला 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 114hp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें ADAS तकनीक भी जोड़े जा सकती है।
#5
फॉक्सवैगन ID.4 GTX: अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये
हाल ही में फॉक्सवैगन ID.4 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। कपंनी इस इलेक्ट्रिक कार को अगले साल लॉन्च करने वाली है।
इसमें ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल, रैप अराउंड LEDs, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलैंप और फ्रंट में नीचे की तरफ एयर डैम दिया गया है।
भारत में यह कार अलग-अलग मोटर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की जाएगी। इनमें 146bhp से 299bhp की पावर और 220Nm से 310Nm का टॉर्क बनाने की क्षमता होगी।
#6
फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट: अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये
फॉक्सवैगन अपनी टाइगुन SUV को भी अपडेट करने की योजना बना रही है। इस गाड़ी को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह कंपनी का सबसे दमदार और पावरफुल प्लेटफॉर्म है और इस वजह से कंपनी इसका इस्तेमाल अपनी इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल में भी करेगी।
गाड़ी में BS6 फेज-II मानकों वाला 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा। साथ ही इसमें एक 1.5-लीटर का इनलाइन-फोर इंजन मिल सकता है।