2024 स्कोडा कोडियाक SUV से उठा पर्दा, जानिए इसमें क्या खास मिलेगा
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी कोडियाक SUV के 2024 वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी को आकर्षक लुक, नए इंटीरियर और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है। यह प्रीमियम SUV अब अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में करीब 61mm लंबी है, जिसकी लंबाई 4757.42mm है। नई SUV को 9 रंग योजनाओं में उपलब्ध है, जिसमें बिल्कुल नया ब्रोंक्स गोल्ड मेटालिक भी शामिल है। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है स्कोडा कोडियाक हाइब्रिड का लुक?
कार के डिजाइन की बात करें तो स्कोडा कोडियाक हाइब्रिड में स्कल्प्टेड बोनट के साथ सीधी खड़ी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लीक हेडलैम्प्स दिए हैं। इसमें 17-इंच से लेकर 20-इंच तक के विभिन्न प्रकार के अलॉय व्हील विकल्प भी दिए गए हैं। दूसरी तरफ कार के पिछले हिस्से को आकर्षक बनाने के लिए स्कोडा ने इस कार में एक शार्क फिन एंटीना, ऊपर की तरफ स्पॉयलर और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स लगाए हैं।
3 पावरट्रेन के विकल्प में आएगी स्कोडा कोडियाक
2024 स्कोडा कोडियाक में कई पावरट्रेन विकल्प हैं। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 148hp पावर जनरेट करता है। यह ऑल-व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध है। दूसरा इसमें 2.0-लीटर TSI इंजन भी उपलब्ध है, जो 148hp की पावर जनरेट करता है। यह इंजन फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। तीसरा इसमें एक प्लग-इन हाइब्रिड इंजन भी उपलब्ध है, जो 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज 100 किलोमीटर है।
इन फीचर्स से लैस है स्कोडा कोडियाक
आगामी SUV स्कोडा कोडियाक के केबिन में एक पैनोरमिक सनरूफ और एक 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही आगे की सीटों को मसाज की सुविधा के साथ वेन्टीलेटेड बनाया गया है। कार में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नए कनेक्टिविटी विकल्प को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए वाहन में नौ एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
क्या होगी 2024 स्कोडा कोडियाक की कीमत?
2024 स्कोडा कोडियाक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि देश में इसकी कीमत करीब 37 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्कोडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एनाक RS को भारत में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे भारतीय बाजार में बिना स्टीकर के टेस्टिंग करते स्पॉट किया गया था। अब कंपनी ने इस गाड़ी से पर्दा उठा दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार को MEB मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। स्कोडा इस गाड़ी 3 पावरट्रेन के विकल्प में उतार सकती है। देश में इसकी कीमत 40 लाख रुपये हो सकती है।