
इलेक्ट्रिक सुपरकार पोलस्टार सिनर्जी का डिजाइन तैयार, 600 प्रतिभागियों में से 3 डिजाइनर को चुना
क्या है खबर?
पोलस्टार की नई सिनर्जी इलेक्ट्रिक सुपरकार का कॉन्सेप्ट सुर्खियों में आ गया है। सबसे खास इस इलेक्ट्रिक कार का लुक है।
अनोखी कार को 600 से अधिक प्रतिभागियों में से 3 के उत्कृष्ठ डिजाइन से तैयार किया गया है।
पेरिस के देवाशीष देशमुख और स्वप्निल देसाई के सहयोग से इसका डिजाइन तैयार किया गया है, जबकि इंटीरियर चीन के यिंगजियांग ली के डिजाइन से प्रेरित है।
कार को म्यूनिख में इंटरनेशनल मोटर शो (IAA) के दौरान पेश किया गया है।
डिजाइन
परफॉर्मेंस आधारित है सुपरकार का डिजाइन
पोलस्टार सिनर्जी काॅन्सेप्ट का एक्सटीरियर हैमरहेड शार्क की स्लीक प्रोफाइल के साथ समानता लिए हुए है और होलो-आउट वॉल्यूम से प्रेरित है। इसमें मजबूती, एडवांस तकनीकी और मटेरियल पर ध्यान दिया गया है।
इंटीरियर में प्रदर्शन-आधारित बैठने की स्थिति पर फोकस करते हुए सिंगल-सीट फ्लोटिंग डिजाइन दिया गया है।
इस सुपरकार की ऊंचाई 1.07 मीटर और लंबाई 4.56 मीटर है। इस कार को तैयार करने के लिए पोलस्टार ने हॉट व्हील्स ब्रांड के साथ साझेदारी की थी।
तकनीकी जानकारी
तकनीकी जानकारी का नहीं किया खुलासा
पोलस्टार सिनर्जी केवल एक डिजाइन कॉन्सेप्ट है। इस कारण इस इलेक्ट्रिक वाहन के तकनीकी विवरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
हालांकि, कंपनी की पिछले कॉन्सेप्ट की तरह यह भी एक ड्यूल-मोटर पावरट्रेन से संचालित होगी।
दरअसल, हाल ही में पेश किए गए पोलस्टार 6 रोडस्टर में एक ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है, जो 884hp की पावर देता है।
सिनर्जी मॉडल 7 अक्टूबर से कैलिफोर्निया में आयोजित होने वाले हॉट व्हील्स लीजेंड्स टूर में शामिल होगी।