अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार महिंद्रा, पाइपलाइन में हैं ये गाड़ियां
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा अपने पोर्टफोलियों में नए वाहनों को जोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इनमें नई थार और न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो जैसी कुछ शानदार गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी ध्यान दे रही है। आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली इन दमदार गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए, इनके फीचर्स जानते हैं।
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कार्पियो
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो के डिजाइन की बात करें तो इसे बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं इसमें BS6-अनुपालन वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 152hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा जो 130hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा अपनी XUV300 SUV को अपडेट करने की योजना बना रही है। खबर है कि कंपनी जल्द इसे एक नए इंजन के साथ साल के अंत तक पेश करेगी। डिजाइन की बात करें तो इसमें नया बोनट, एक क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट्स और DRLs के साथ स्लीक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं। बता दें कि ऑटो एक्सपो में इस कार के स्पोर्ट एडिशन को 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ शोकेस किया गया था।
महिंद्रा XUV400
महिंद्रा XUV400 को महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 350V का बैटरी पावर दिया गया है, जिसमें बाद में एक अधिक शक्तिशाली 380V वर्जन के शामिल होने की भी उम्मीद है। इस तरह eXUV300 जिसे XUV400 नाम दिया जा सकता है, जो दो बैटरी पैक के साथ आएगी। यह कंपनी का पहला उत्पाद होगा, जिसमें LG केम द्वारा विशेष रूप से भारत के लिए बनाई गई बैटरी सेल होगी।
महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा थार SUV के 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है, जिसे अगले लॉन्च किया जाना है। यह Thar का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन होगा। इसमें नए फ्रंट बंपर, बड़े स्टील व्हील्स और लंबे रियर सेक्शन जैसे अपडेट मिलेंगे। कार में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा, जो मौजूदा मॉडल में उपलब्ध है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
महिंद्रा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां का टीजर जारी किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां ब्रांड के बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन का एक हिस्सा हैं और इसी साल जुलाई में दस्तक देगी। SUVs के पूरे बॉडी पर शार्प डिजाइन और एंगल्स दिखाई देते हैं। साथ ही व्हील आर्च और उभरी हुई बॉडी स्टाइल भी नजर आती है।