Page Loader
टाटा पंच से हुंडई एक्सटर तक, कम कीमत में खरीदी जा सकती हैं ये CNG गाड़ियां
इसी साल CNG वेरिएंट में लॉन्च हुई है हुंडई एक्सटर (तस्वीर: हुंडई)

टाटा पंच से हुंडई एक्सटर तक, कम कीमत में खरीदी जा सकती हैं ये CNG गाड़ियां

लेखन अविनाश
Oct 15, 2023
06:35 pm

क्या है खबर?

आसमान छूती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से हर कोई परेशान है। यही वजह है कि कई लोग अब तेल से चलने वाले वाहनों को छोड़ नये इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और CNG से चलने वाले ग्रीन फ्यूल आधारित विकल्पों की तरफ रुख कर रहे हैं। अगर आप भी कम पैसे में एक अच्छी CNG कार की तलाश में हैं तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध कुछ किफायती CNG गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

#1

मारुति सुजुकी S-प्रेसो CNG

मारुति सुजुकी S-प्रेसो में CNG वेरिएंट 1.0 लीटर के K10B इंजन के साथ आता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी S-प्रेसो के चार वेरिएंट VXi(O), VXi, LXi(O) और LXi में CNG का विकल्प उपलब्ध कराती है। यह गाड़ी बॉक्सी लुक में आती है और अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।

#2

टाटा पंच CNG

इसी साल अगस्त में टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी टाटा पंच iCNG कार लॉन्च की है। कंपनी ने इसे 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और अपडेटेड 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं। इसमें ट्विन CNG सिलेंडर के साथ 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 75.94bhp की पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी की कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू है।

#3

टाटा टियागो CNG

टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टियागो CNG को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया था। यह देश में मौजूद किफायती CNG गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। इसमें 1.2 लीटर इंजन मिलता है, जो CNG के साथ 70hp की पावर और 95Nm टॉर्क जनरेट करता है। टाटा इस कार के 5 वेरिएंट XE, XM, XT, XZ+ और XZ+DT में CNG का विकल्प उपलब्ध कराती है। इन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 6.27 लाख से 7.79 लाख रुपये के बीच है।

#4

मारुति सुजुकी वैगनआर CNG

मारुति वैगनआर को देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा प्राप्त है। इसके CNG वेरिएंट्स के साथ 1.0 लीटर का डुअलजेट इंजन मिलता है। इस कार में दो CNG वेरिएंट VXi और LXi मिलते हैं, जो 56hp की पावर और 82Nm टॉर्क जनरेट करते हैं। वैगनआर के इन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 6.42 लाख और 6.86 लाख रुपये है। यह 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का बेहतरीन माइलेज देती है।

#5

हुंडई एक्सटर CNG

इसी साल हुंडई ने अपनी किफायती कॉम्पैक्ट SUV हुंडई एक्सटर को लॉन्च किया है। यह गाड़ी CNG इंजन के भी विकल्प में आती है। इस गाड़ी में 2450mm का व्हीलबेस दिया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे अधिक है। गाड़ी में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें कंपनी-फिटेड CNG वेरिएंट का विकल्प दिया गया है, जो 68bhp की पावर और टॉर्क 95.2Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 8.57 लाख रुपये से शुरू है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी CNG गाड़ी पसंद है?