Page Loader
हुंडई एक्सटर की भारत में शुरू हुई बुकिंग, त्योहारी सीजन में होगी लॉन्च 
हुंडई एक्सटर को CNG विकल्प में पेश किया जा सकता है (तस्वीर:हुंडई)

हुंडई एक्सटर की भारत में शुरू हुई बुकिंग, त्योहारी सीजन में होगी लॉन्च 

May 08, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

हुंडई नई माइक्रो SUV एक्सटर की बुकिंग शुरू कर दी है और ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी इसे 5 वेरिएंट-EX, S, SX, SX(O) और SX(O) में उतारेगी। हाल ही में SUV को टेस्टिंग के दौरान दक्षिण कोरिया में स्पॉट किया है। सामने आई एक्सटीरियर की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें नया फ्रंट एंड, स्प्लिट हेडलैम्प्स, नए H-आकार के LED DRLs और ब्लैक कलर फिनिश फ्रंट ग्रिल मिलेगा।

फीचर 

नई हुंडई एक्सटर में मिलेंगे ये खास फीचर 

हुंडई एक्सटर के इंटीरियर में 5 सीटर लेआउट होगा, जिसके फीचर्स हुंडई ग्रैंड i10 निओस हैचबैक से उधार लिए गए हैं। गाड़ी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर और कीलेस एंट्री मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के अलावा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ CNG का विकल्प भी दिया जा सकता है। इसकी कीमत 6-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है।