देश में बढ़ रही SUVs की मांग, पिछले पांच सालों में लॉन्च हुए 36 नए मॉडल्स
वर्तमान में भारतीय बाजार में SUVs की जबरदस्त मांग है। यही वजह है कि वाहन बनाने वाली कंपनियां इस सेगमेंट की ओर अधिक ध्यान दे रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले पांच सालों में भारतीय बाजार में लगभग 36 नई SUVs लॉन्च हुई हैं। वहीं, अभी भी कई नई गाड़ियां पाइपलाइन में हैं। अनुमान है कि साल के अंत तक यह संख्या और भी बढ़ सकती है। आइये इस बारे में जानते हैं।
हैचबैक गाड़ियों की है सबसे अधिक मांग
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में हैचबैक गाड़ियों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। हालांकि, जिस तरह SUVs का बाजार बढ़ रहा है आने वाले समय में इनकी बिक्री देश में सबसे अधिक होने की उम्मीद कर सकते है। कहा जा रहा है कि कार खरीदने वाले लोग अब गाड़ियों पर ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं। सनरूफ और कई लेटेस्ट फीचर्स के कारण ग्राहक अब टॉप वेरिएंट की गाड़ियों को ज्यादा महत्त्व दे रहे हैं।
SUVs की बिक्री में हो रही बढ़ोतरी
न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डॉयरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "SUV सेगमेंट में पिछले कुछ सालों में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। ऑटो उद्योग में इनका योगदान 19 प्रतिशत हुआ करता था, जो 2021-22 में बढ़कर 40 फिसदी हो गया है।" उन्होंने आगे बताया कि लोग टॉप वेरिएंट गाड़ियों ओर बढ़ रहे हैं। 2016-17 में इनकी बिक्री 17 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई है।
बढ़ रहा है मॉडलों का वेटिंग पीरियड
SUV की बढ़ती मांग और सप्लाई चैन में आ रही दिक्कतों की वजह से देश में SUVs मॉडलों का वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है। थार और महिंद्रा XUV700 जैसे कई मॉडलों पर दो साल तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के कारण कई कंपनियों को अपना उत्पादन धीमा करना पड़ रहा है। इस वजह से महिंद्रा की 1.47 लाख और मारुति सुजुकी की 3.5 लाख गाड़ियों की डिलीवरी बाकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल भारतीय बाजार में कुल 30.68 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी। इसमें SUVs योगदान 6.52 लाख यूनिट्स का था। जून 2022 में 19,447 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर मॉडल को पहला स्थान मिला था। वहीं, SUV सेगमेंट में टॉप पर रही टाटा नेक्सन की 8,033 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। देश में पिछले पांच सालों में लॉन्च हुए अधिकतर मॉडल कॉम्पैक्ट और मिड-लेवल SUVs के ही रहे हैं।