LOADING...
2025 यामाहा ऐरोक्स 155 वर्जन S भारत में लॉन्च, जानिए क्या हुआ है बदलाव
2025 यामाहा एरोक्स 155 S को स्मार्ट-की के साथ पेश किया गया है (तस्वीर: यामाहा)

2025 यामाहा ऐरोक्स 155 वर्जन S भारत में लॉन्च, जानिए क्या हुआ है बदलाव

May 06, 2025
01:39 pm

क्या है खबर?

यामाहा ने भारतीय बाजार में 2025 ऐरोक्स 155 वर्जन S मैक्सी स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसमें अब नई कलर स्कीम और नए उत्सर्जन मानदंडों की अनुपालन करने के लिए OBD2 अनुकूल इंजन दिया है। नया यामाहा ऐरोक्स 155 S अब आइस फ्लूओ वर्मिलियन और रेसिंग ब्लू रंगों के अलावा मौजूदा मेटालिक ब्लैक में उपलब्ध है। अपडेटेड स्कूटर के रेसिंग ब्लू वेरिएंट में नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं, जो इसके स्पोर्टी डिजाइन को बढ़ाते हैं।

फीचर 

स्कूटर में मिला नया फीचर 

यामाहा ऐरोक्स 155 का वर्जन S मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर अब एडवांस्ड स्मार्ट-की तकनीक से लैस है। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले यूनिट भी है, जो गति, ईंधन और अन्य उपयोगी डाटा को प्रदर्शित करती है। यह Y-कनेक्ट ब्लूटूथ ऐप राइडर को नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट के लिए स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। स्कूटर में ऑल-LED सेटअप है, जिसमें आगे की ओर क्लास D ड्यूल-LED हेडलाइट तथा 12 कॉम्पैक्ट और सघन LED हैं, जो टेललाइट को आकर्षक बनाती हैं।

पावरट्रेन 

ऐसा है स्कूटर का पावरट्रेन 

ऐरोक्स 155 में पिछले मॉडल वाला ही इंजन है, जिसे OBD-2B मानदंडों की पालन करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 155cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक SOHC इंजन है। यह 15hp की पावर और 13.9Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें बेहतर सवारी गुणवत्ता और नियंत्रण के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। इस स्कूटर के नए रंग वेरिएंट्स की कीमत 1.53 लाख रुपये है, जबकि मौजूदा मेटालिक ब्लैक की 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।