2025 BMW C 400 GT स्कूटर भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
BMW मोटरराड ने भारतीय बाजार में 2025 C 400 GT स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर 2 वेरिएंट- ब्लैकस्टॉर्म और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है।
नया BMW C 400 GT एक प्रीमियम मैक्सी-स्कूटर के रूप में पेश किया गया है, जो प्रदर्शन, तकनीक और अधिक आराम का मिश्रण है। स्कूटर की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में 25,000 रुपये अधिक है।
आइए जानते हैं इस स्कूटर में पिछले मॉडल की तुलना में क्या बदलाव मिलता है।
लुक
स्कूटर के लुक में क्या किया है बदलाव?
2025 BMW C 400 GT में शार्प लाइंस और एयरोडायनामिक प्रोफाइल के साथ मैक्सी-स्कूटर डिजाइन को शामिल किया गया है।
इसे ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक और डायमंड व्हाइट मेटैलिक कलर में पेश किया है, जो एक्सक्लूसिव वेरिएंट का हिस्सा हैं।
एक्सक्लूसिव वेरिएंट गोल्डन रिम्स, कढ़ाई वाले प्रतीक वाली ब्लैक सीट बेंच और गोल्डन ब्रेक कैलीपर्स के साथ स्कूटर की प्रीमियम अपील को और बढ़ाता है।
इस वेरिएंट में कंपनी की कारों जैसा फुटपेग के पास BMW लोगो प्रोजेक्शन है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है यह स्कूटर
टूरिंग के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए इसकी स्टोरेज क्षमता बढ़ा दी है। स्कूटर में अब 4.5-लीटर का दायां कम्पार्टमेंट और 37.6-लीटर का अंडरसीट कम्पार्टमेंट है।
स्कूटर में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए लीन-सेंसिटिव ABS, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (MSR) जैसे सुरक्षा फीचर भी हैं।
स्कूटर में 6.5-इंच का TFT डिस्प्ले है के साथ 10.25-इंच TFT डिस्प्ले का विकल्प, USB-C और 12V पोर्ट के साथ बिल्ट-इन चार्जिंग यूनिट मिलती है।
कीमत
इतनी है स्कूटर की कीमत
इस प्रीमियम स्कूटर में 350cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 33.5hp की पावर और 5,750rpm पर 35Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए इंजन को CVT के साथ जोड़ा गया है।
इसके अलावा, दोपहिया वाहन में कीलेस इग्निशन और ऑल-LED लाइटिंग, हवा से बचाव के लिए एक नई विंडस्क्रीन, सीट की ऊंचाई 775mm से घटकर 765mm कर दी गई है।
इस स्कूटर की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।