2025 BMW C 400 GT मैक्सी स्कूटर से उठा पर्दा, जानिए क्या मिला है नया
BMW मोटरराड ने अपना अपडेटेड C 400 GT मैक्सी-स्कूटर पेश कर दिया है। इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं। 2025 BMW C 400 GT नए रंग और ग्राफिक्स में पेश किया है और इसके अलावा कुछ मामूली बदलाव के साथ लुक को और बेहतर बनाया है। साइड पैनल में एक बड़ा GT डिकल है और सामने के एप्रन पर पूरी लंबाई में धारियां नजर आती हैं, जबकि सफेद रंग के पैनल के साथ हल्के सुनहरे पहिये इसे आकर्षक बनाते हैं।
मिली हैं ये नई सुरक्षा सुविधाएं
नए C 400 GT में इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा सहायता जोड़ी है, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और मोटर स्लिप रेगुलेशन की सुविधा है। अब IMU भी मिलता है, जो एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए कॉर्नरिंग फंक्शन को सक्षम बनाता है। स्कूटर में 10.25-इंच का TFT डिस्प्ले दिया है, जिसे कनेक्टेड ऐप से जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा LED लाइट्स, टॉप केस, USB कनेक्शन, बॉडी प्रोटेक्शन प्रोटेक्टर, फुटबोर्ड इंसर्ट, एनोडाइज्ड हैंडलबार वेट और हैंड गार्ड भी दिया है।
ऐसा है स्कूटर का पावरट्रेन
नए C 400 GT में 350cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7,500rpm पर 34bhp की पावर और 5,750rpm पर 35Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए CVT के साथ जोड़ा गया है। स्कूटर में अब 3-लीटर अतिरिक्त बूट स्पेस और फ्रंट में 12-लीटर पॉकेट मिलता है, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे ट्विन डिस्क ब्रेक की सुविधा है। भारत में मौजूदा C 400 GT की कीमत 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और आगामी मॉडल की इससे ज्यादा होगी।