2024 TVS अपाचे RR 310 बाइक लॉन्च, पहले से दमदार हुआ इंजन
TVS मोटर कंपनी ने अपडेटेड अपाचे RR 310 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस बाइक में विंगलेट्स सहित कई फीचर जोड़े गए हैं। नई TVS अपाचे RR 310 का इंजन अब पहले से ज्यादा पावर और टॉर्क पैदा करता है। नए विंगलेट्स लगभग 3 किलोग्राम डाउनफोर्स उत्पन्न करते हैं, जिससे बाइक बेहतर प्रदर्शन करेगी। इसमें एक पारदर्शी क्लच कवर भी दिया है। नए 'अपाचे' डिकल्स को छोड़कर इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है।
2 किट के साथ पेश की गई नई अपाचे RR 310
अपाचे RR 310 में TFT डिस्प्ले, ऑल-LED लाइटिंग, मल्टीपल राइड मोड, नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ड्यूल-चैनल ABS जैसी सुविधाएं हैं। लेटेस्ट बाइक को बिल्ड टू ऑर्डर (BTO) प्लेटफॉर्म के माध्यम से 2 किट- डायनामिक और डायनामिक प्रो में पेश किया है। डायनामिक में एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन, ब्रास कोटेड ड्राइव चेन और TPMS मिलते हैं। डायनेमिक प्रो में कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल के साथ रेस ट्यून डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम मिलेगा।
इतनी है नई अपाचे RR 310 की कीमत
बाइक को 312cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा है, जो 38bhp की पावर और 29Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई TVS अपाचे RR 310 की कीमत 2.75 लाख से 2.97 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। डायनामिक किट की कीमत 18,000 रुपये और डायनामिक प्रो किट की 16,000 रुपये रखी है, जबकि रेस रेप्लिका एडिशन के लिए 7,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।