नई TVS अपाचे RR 310 भारत में 16 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
TVS मोटर कंपनी भारतीय बाजार में 16 सितंबर को नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह अपडेटेड अपाचे RR 310 हो सकती है। इस बाइक को हाल ही में विंगलेट्स के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो एक बड़ा बदलाव हो सकता है। आमतौर पर विंगलेट लीटर-क्लास मोटरसाइकिल्स और उच्च-प्रदर्शन सुपरबाइक्स पर देखे जाते हैं। विंगलेट ब्रेक लगाने और मोड़ने पर हवा का प्रतिरोध कम कर बाइक को स्थिरता और संतुलन प्रदान कर गिरने से रोकते हैं।
कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आएगी नई अपाचे बाइक
इस फुली-फेयर्ड TVS अपाचे बाइक का डिजाइन और सिल्हूट मौजूदा मॉडल के समान होगा, लेकिन कई कॉस्मेटिक अपडेट मिल सकते हैं। इसके साथ ही नए इलेक्ट्रॉनिक एड्स भी जोड़े जाने के अलावा नई पेंट स्कीम्स, ग्राफिक्स नए और नया ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिल सकता है। लेटेस्ट बाइक में 6-एक्सिस IMU की पेशकश की जाएगी, जो डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल जैसे फीचर होंगे।
दमदार होगा अपाचे RR 310 का पावरट्रेन
इसमें अपाचे RTR 310 नेकेड स्ट्रीटफाइटर के समान 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल सकता है, जो 33.5bhp की पावर और 27.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्लिपर क्लच, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, TPMS, बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर और हीटेड और कूल्ड सीट जैसे फीचर्स मिलने की पूरी संभावना है। नए अपडेट के साथ दोपहिया वाहन की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 2.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।