2024 ट्रायम्फ रॉकेट 3 बाइक नए रंगों में हुई पेश, भारत में अगले साल होगी लॉन्च
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने अपनी 2024 रॉकेट 3 बाइक को पेश कर दिया है। यह लेटेस्ट बाइक इस साल के अंत में भारतीय बाजार में आएगी। ब्रिटिश कंपनी ने ट्रायम्फ रॉकेट 3 को नए रंग- सैफायर ब्लैक, कार्निवल रेड और सिल्वर आइस विकल्प में पेश किया है। यह बाइक 2 वेरिएंट- रॉकेट 4 R और रॉकेट 3 GT में आती है। इस बाइक के 2024 मॉडल में लुक के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ट्रायम्फ रॉकेट 3 बाइक
नई रॉकेट 3 बाइक में पहले जैसा 2,500cc इनलाइन 3-सिलेंडर पावरट्रेन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 165bhp की पावर और 4,000rpm पर 221Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें वेट, मल्टी-प्लेट हाइड्रॉलिक रूप से संचालित, टॉर्क-असिस्ट 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। साथ बेहतर राइडिंग के लिए 4 मोड- रेन, रोड, स्पोर्ट और राइडर कॉन्फिगरेबल दिए गए हैं। नई बाइक की शुरुआती कीमत मौजूदा 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रखी जा सकती है।