टाटा नेक्सन EV का रेड डार्क एडिशन लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन EV का रेड डार्क एडिशन लॉन्च किया है। यह नए टॉप-स्पेक एम्पावर्ड 45+ वेरिएंट पर आधारित है। इस स्पेशल एडिशन में अंदर और बाहर टाटा सफारी और हैरियर रेड डार्क एडिशन के समान बदलाव देखने को मिलते हैं। इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान है, लेकिन बाहरी हिस्से को आगे-पीछे छोटे लाल रंग के इंर्स्ट के साथ पूरी तरह से काले में रंगा है, जबकि अंदर लाल रंग मिलता है।
इन सुविधाओं से लैस है नेक्सन EV रेड डार्क एडिशन
टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट के डार्क एडिशन में फेंडर पर एक लाल डार्क बैजिंग है, जबकि अंदर लाल अपहोल्स्ट्री के ऊपर एक काला डैशबोर्ड है, जिसके हेडरेस्ट में डार्क लोगो उभरा हुआ है। इलेक्ट्रिक कार के केबिन में वॉयस कंट्रोल और फ्रंक के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा जोड़ी गई। लेटेस्ट कार में इसके अलावा ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, एक 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप शामिल है।
बड़ी बैटरी पैक के साथ उतारा रेड डार्क एडिशन
इलेक्ट्रिक SUV के रेड डार्क एडिशन को केवल 45kWh बैटरी के साथ पेश किया है, जो एक बार चार्ज करने पर 350-379 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। टाटा का कहना है कि सैद्धांतिक रूप से रेंज 489 किलोमीटर तक जा सकती है। गाड़ी 60kWh चार्जर से केवल 40 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है और केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 130 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इसकी कीमत 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।