नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट से उठा पर्दा, मिलेंगे ये फीचर्स
कार निर्माता सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो 2023 में अपनी चौथी जनरेशन के स्विफ्ट काॅन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। मारुति सुजुकी बैनर के तहत इस गाड़ी को भारत में अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट हैचबैक के एक्सटीरियर में L-आकार की LED DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, अपडेटेड क्लैमशेल बोनट, नए इन्सर्ट के साथ एक नया हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन, नए फॉगलैंप और फ्रंट बंपर दिया है।
इन फीचर्स से लैस है 2024 स्विफ्ट
आगामी स्विफ्ट में नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और फ्लिप्ड C-आकार के सिग्नेचर के साथ नए टेललैंप, नया रियर बंपर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक एरियल एंटीना भी दिया गया है। लेटेस्ट कार के केबिन में मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक अपडेटेड सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड भी मिला है। इसके अलावा, 9-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, नए AC वेंट और टॉगल कंट्रोल, नया क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।
पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई नई स्विफ्ट
आगामी स्विफ्ट में एक नया मजबूत हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 35-40 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। भारत में इसे मौजूदा 1.2-लीटर K-सीरीज, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही उतारा जाएगा। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट II, एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इसे मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक पर लॉन्च किया जाएगा।