नई महिंद्रा XUV300 को मिलेगा XUV700 से प्रेरित डिजाइन, बदला हुआ होगा इंटीरियर
महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपडेटेड XUV300 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ताजा तस्वीराें से पता चला है कि 2024 महिंद्रा XUV300 में BEVs की आगामी रेंज और मौजूदा XUV700 से प्रभावित नए डिजाइन का फ्रंट फेसिया मिलेगा है। इसमें C-आकार की LED DRLs, एक नई ग्रिल, बड़ा एयर इनलेट, C-आकार के LED टेललैंप और एक हॉरिजॉन्टल लाइट बार, बदली हुई नंबर प्लेट हाउसिंग, नया टेलगेट, नए बंपर और अलॉय व्हील का एक नया सेट दिया है।
केबिन में भी मिलेगा बड़ा बदलाव
नई XUV300 के 5-सीटर केबिन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हाल ही में सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि इसमें एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा। गाड़ी के डैशबोर्ड लेआउट और स्टीयरिंग व्हील में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन HVAC वेंट को थोड़ा बदला गया है। टॉप-एंड ट्रिम सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ फीचर के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कनेक्टेड तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट की सुविधा भी होगी।
ADAS तकनीक से लैस होगी नई XUV300
फेसलिफ्टेड महिंद्रा XUV300 को पहले जैसे 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह गाड़ी 6 एयरबैग, ADAS के साथ कई सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी और इसमें चार पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रखी जा सकती है। यह गाड़ी इस त्योहारी सीजन में डीलरशिप पर पहुंच सकती है।