2024 लेक्सस LC अल्टीमेट एडिशन कार से उठा पर्दा, सामने आए ये फीचर्स
क्या है खबर?
लग्जरी कार कंपनी लेक्सस ने अपनी लेक्सस LC अल्टीमेट एडिशन कार के 2024 वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। इस कूपे कार को कन्वर्टेबल रूफ के साथ पेश किया गया है।
इसमें फैंसी पेंटवर्क, लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ एक अपडेटेड केबिन और 5.0-लीटर का एस्पिरेटेड V8 इंजन दिया गया है। इस गाड़ी को अगले साल भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है।
आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है 2024 लेक्सस LC अल्टीमेट एडिशन का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2024 लेक्सस LC अल्टीमेट एडिशन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें कन्वर्टेबल रूफ, क्रोम-फिनिश्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स और सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) दी गई हैं।
इस कार के किनारों पर ऐरो कट शार्प एज, ब्लैक-आउट रूफ, ORVM और 21-इंच के अलॉय व्हील उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ नए रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक नया बम्पर मौजूद है, जो इसे बेहद आकर्षक लुक प्रदान करता है।
पावरट्रेन
गाड़ी में मिलेगा V8 इंजन
लेक्सस LC अल्टीमेट एडिशन में 5.0-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड V8 इंजन है। यह इंजन 471hp की पावर और 540Nm का टार्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए गाड़ी में क्विक-शिफ्टिंग के साथ 10-स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाड़ी की टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और यह लग्जरी कार मात्र 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
केबिन
बेहद प्रीमियम है लेक्सस LC अल्टीमेट एडिशन का केबिन
2024 लेक्सस LC अल्टीमेट एडिशन में 2-सीटर स्पोर्ट्स केबिन दिया गया है। इसमें नीले और काले रंग में ड्यूल टोन डैशबोर्ड दिया गया है। साथ ही इसके केबिन में एक एल्यूमीनियम प्लेट पर वाहन का सीरियल नंबर साफ़ दिखाई पड़ता है।
अंदर लिमिटेड एडिशन की भी बैजिंग की गई है। इस गाड़ी के सेंट्रल कंट्रोल और दरवाजों पर अल्कांतारा रैप भी दिखाई देते हैं। इसमें बकेट-स्टाइल की सीट्स और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में 2024 लेक्सस LC अल्टीमेट एडिशन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ से लेकर 2 करोड़ के बीच होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए नई योजना पर काम कर रही लेक्सस
लेक्सस ने भारत में अपनी बिक्री दोगुनी करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी बिजनेस क्लास के ग्राहकों पर विशेष ध्यान देगी। साथ ही कंपनी अपने बिक्री आउटलेट्स की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है।
देश में लेक्सस के 19 बिक्री आउटलेट हैं, जिनकी संख्या साल के अंत तक 25-30 करने पर काम हो रहा है। कंपनी ने देश में अपने 6 वर्ष पूरे होने को लेकर 'लेक्सस लाइफ' पहल भी शुरू की है।