Page Loader
लेक्सस ने भारत में बिक्री दोगुना करने के लिए बनाई रणनीति, इस योजना पर करेगी काम 
लेक्सस भारत में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अब बिसनेस क्लास के ग्राहकों पर ध्यान देगी। (तस्वीर:ट्विटर/@Lexus)

लेक्सस ने भारत में बिक्री दोगुना करने के लिए बनाई रणनीति, इस योजना पर करेगी काम 

Mar 27, 2023
11:08 am

क्या है खबर?

लेक्सस ने भारत में अपनी बिक्री दोगुनी करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी बिजनेस क्लास के ग्राहकों पर विशेष ध्यान देगी। साथ ही कंपनी अपने बिक्री आउटलेट्स की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है। देश में लेक्सस के 19 बिक्री आउटलेट हैं, जिनकी संख्या साल के अंत तक 25-30 करने पर काम हो रहा है। कंपनी ने देश में अपने 6 वर्ष पूरे होने को लेकर 'लेक्सस लाइफ' पहल भी शुरू की है।

बयान 

जोखिम कम करने के लिए कंपनी की योजना 

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने PTI से कहा "कंपनी का इरादा डॉक्टरों, आर्किटेक्ट्स, वकीलों, पायलटों और कॉरपोरेट्स में काम करने वाले जैसे पेशेवरों से बिक्री योगदान बढ़ाने का है, ताकि व्यवसाय को जोखिम से मुक्त किया जा सके।" उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में कंपनी को अधिकांश बिक्री व्यावसायिक गतिविधियों में लगे लोगों से मिलती है। लग्जरी कार निर्माता लेक्सस देश में स्थानीय रूप से निर्मित लेक्सस ES 300h सहित 6 मॉडल बेचती है।