2024 KTM 990 ड्यूक बनाम 2024 कावासाकी Z900: जानिए कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक है बेहतर
EICMA 2023 बाइक शो में प्रीमियम बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने अपनी पावरफुल स्ट्रीटफाइटर बाइक KTM ड्यूक 990 को पेश किया है। कंपनी इस बाइक को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। देश में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी Z900 बाइक से होगा, जो पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
दोनों बाइक्स को मिला है प्रीमियम लुक
नई KTM ड्यूक 990 का लुक कंपनी ने अन्य ड्यूक सीरीज की बाइक्स से ज्यादा अलग नहीं है। इसमें नए डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एक LED हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार,23-लीटर का स्लोपिंग ईंधन टैंक, स्प्लिट-टाइप सीटें, पतला टेल सेक्शन और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। कावासाकी Z900 बाइक को हाई-टेन्साइल ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें 17-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम की सुविधा मिलेगी।
कावासाकी Z900 बाइक में पावरफुल इंजन
नई KTM ड्यूक 990 में ड्यूक 890 के इंजन का संशोधित वर्जन मिलेगा। इसे 947cc, पैरेलल-ट्विन पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा, जो 124bhp की पावर और 103Nm का टाॅर्क पैदा करेगा। कावासाकी Z900 बाइक में 948cc इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन शामिल है, जो 9,500rpm पर 125bhp की पावर और 7,700rpm पर 98.6Nm का अधिकतम टार्क बनाने के लिए जाना जाता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई KTM 990 ड्यूक और कावासाकी Z900 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, रडार-आधारित क्रूज कंट्रोल और कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के मामले में दोनों बाइक्स में ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाली TFT स्क्रीन दी गई है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें आगे की तरफ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट है।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर विकल्प?
KTM 990 ड्यूक बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस बाइक की कीमत 9.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है, वहीं भारत में 2024 कावासाकी Z900 की कीमत 9.2 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में इन दोनों बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है, लेकिन थोड़ी किफायती होने के कारण हमारा वोट 2024 कावासाकी Z900 को जाता है।