कावासाकी Z H2 और Z H2 SE के अपडेटेड वेरिएंट हुए लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा
जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी स्ट्रीटफाइटर बाइक Z H2 और H2 SE के अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च कर दिये हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक को नए BS6 फेज-II इंजन के साथ अपडेट किया है। इनमें 998cc का इंजन दिया गया है। बता दें कि Z H2 को मैटेलिक कार्बन ग्रे और H2 SE को मैट मेटैलिक ग्राफीन स्टील ग्रे रंग में उतारा गया है। आइये एक नजर इनकी अन्य खासियत पर डाल लेते हैं।
स्पोर्टी लुक में आई हैं कावासाकी के ये बाइक्स
लुक की बात करें तो लेटेस्ट बाइक्स कावासाकी Z H2 और H2 SE में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड के आकार के साइड मिरर दिए गए हैं। दोनों मॉडलों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और डिजाइनर ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को खास कावासाकी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन (KECS) से लैस किया है।
998cc इंजन के साथ आई हैं बाइक्स
कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में 998cc इनलाइन-फोर, लिक्विड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 11,000 rpm पर 197 bhp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो इन दोनों बाइक्स की टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे है और ये मात्र 3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती हैं।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
कावासाकी निंजा Z H2 SE और Z H2 में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS), क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इन फीचर्स से राइडर को सुरक्षा तो मिलती ही है, साथ ही बाइक सड़क पर बेहतरीन प्रदर्शन करती है। दोनों बाइक्स के सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ 43mm इनवर्टेड बैलेंस फ्री फोर्क्स और पीछे एक गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर उपलब्ध हैं।
क्या है कावासाकी निंजा Z H2 और Z H2 SE की कीमत?
देश में नई कावासाकी निंजा Z H2 को 23.48 लाख और Z H2 SE को 27.76 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इन बाइक्स का मुकाबला डुकाटी की पेनीगेल V4 से है।
इसी हफ्ते लॉन्च हुई है कावासाकी निंजा 650
इसी हफ्ते कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी कावासाकी निंजा 650 स्पोर्ट्स बाइक के 2024 वेरिएंट को लॉन्च किया है। मौजूदा मॉडल की तुलना में यह लगभग 4,000 रुपये महंगी है। बाइक को स्पोर्टी लुक मिला है और नए फीचर्स के तौर पर इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए गए हैं। यह बाइक 649cc के पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है। देश में इस बाइक को 7.16 लाख रुपये में उतारा गया है।