कावासाकी Z H2 SE: 27 लाख रुपये की इस हाइपरबाइक में कौन से शानदार फीचर्स मिलेंगे?
जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप कैटेगरी की स्ट्रीटफाइटर बाइक Z H2 SE के 2023 मॉडल को पेश किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 27.22 लाख रुपये रखी गई है। अपडेटेड हाइपरबाइक अब एक ही कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे सिर्फ मैटेलिक मैट ग्राफीन स्टील ग्रे या एबोनी में खरीदा जा सकता है। अब एक नजर इसकी अन्य खासियतों पर डाल लेते हैं।
यूरो 5 नॉर्म्स को पूरा करने के लिए अपडेट की गई बाइक
कावासाकी Z H2 SE बाइक को इसकी बेहतरीन राइडिंग और हैंडलिंग क्वालिटी के चलते पसंद किया जाता है। अपने साधारण डिजाइन और सेमी-फेयर्ड बॉडी के साथ ये सुपरचार्ज्ड स्ट्रीटफाइटर कम वजन वाले सेगमेंट में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। कंपनी ने इस बाइक को यूरो 5 नॉर्म्स को पूरा करने के लिए अपडेट किया है। दिखने में ये बाइक कावासाकी के ही सुगोमी के डिजाइन पर आधारित दिखती है।
कावासाकी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन से लैस है नई Z H2 SE
बाइक को देखने पर ऐसा लगता है, जैसे ये किसी शिकारी की तरह हमला करने के लिए तैयार है। इसकी बाईं तरफ दिया गया एयर इनटेक इसके स्ट्रीटफाइटर लुक को और बेहतरीन बनाता है। इसमें शोवा की 'स्काईहुक' टेक्नोलॉजी के साथ कावासाकी का सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इन दोनों की मदद से चलते हुए भी सस्पेंशन सेटअप को बदला जा सकता है। 2023 मॉडल वाली Z H2 SE कावासाकी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन (KECS) से लैस है।
राइडर की सुरक्षा के लिए दिये गए ये फीचर
इस बाइक के लेटेस्ट सस्पेंशन सिस्टम से टूटी-फूटी और खराब सड़कों पर भी आरामदायक राइडिंग मिलती है। राइडर की सुरक्षा के लिए 2023 कावासाकी Z H2 SE में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए गए हैं। यह हाइपरबाइक कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन (KCMF) और कावासाकी इंटेलिजेंट ब्रेक सिस्टम (KIBS) के साथ आती है। इसके दोनों पहियों पर "ब्रेम्बो स्टाइलमा" डिस्क ब्रेक दिया गया है।
998cc इंजन के साथ आती है ये हाइपरबाइक
17 इंच अलॉय व्हील के साथ आने वाली कावासाकी Z H2 SE में 19-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें LED हेडलाइट, चौंडा हैंडलबार और स्प्लिट स्टाइल वाली सीट दी गई है। इसमें Z- पैटर्न वाली LED बैकलाइट दी गई है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्विटिविटी के साथ 4.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक 998cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, सुपरचार्ज्ड इंजन से लैस है। ये 11,000rpm पर 198hp की पावर और 8,500rpm पर 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है।