
2024 जीप रैंगलर नए लुक के साथ हुई पेश, क्या भारत में भी आएगी?
क्या है खबर?
अमेरिकी कार निर्माता जीप ने यूरोपीय बाजार में अपनी 2024 रैंगलर को पेश कर दिया है।
जीप रैंगलर का पुराना मॉडल भारतीय बाजार में बिक्री पर उपलब्ध है, ऐसे में संभावना है कि कंपनी अगले साल तक इसे यहां भी उतार सकती है।
नई जीप रैंगलर के डिजाइन की बात करें तो इसमें 7-स्लॉट ग्रिल को बरकरार रखा है, लेकिन काले बनावट वाले स्लॉट, न्यूट्रल ग्रे मेटैलिक बेजेल्स और बॉडी-कलर सराउंड के साथ एक अपडेटेड लुक दिया गया है।
डिजाइन
नई रैंगलर के केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
नई जीप रैंगलर के डिजाइन में अन्य बदलावों को देखें तो इसमें फ्रंट विंडशील्ड में इंटीग्रेटेड ट्रेल-रेडी स्टील्थ एंटीना और नए डिजाइन वाले व्हील मिलते हैं।
लेटेस्ट कार के केबिन में 12.3-इंच यूकनेक्ट 5 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो कंपनी का अब तक सबसे बड़ा और एडवांस डिस्प्ले है।
इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्राॅयड ऑटो का सपोर्ट मिलता है। सेफ्टी के लिए नींद में ड्राइवर को अलर्ट करने, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ट्रैफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम दिया है।
पावरट्रेन
ऐसा है नई रैंगलर का पावरट्रेन
अपडेटेड रैंगलर में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जिसे हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह संयुक्त रूप से 380hp का पावर जनरेट करता है।
इसके साथ कुछ बाजारों में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन का भी विकल्प मिलेगा, जो 272hp का पावर आउटपुट देता है।
यूरोप में यह शारा और रूबिकॉन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। भारत में इस गाड़ी को मौजूदा मॉडल की 60.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत से अधिक पर लॉन्च किया जा सकता है।