 
                                                                                2024 हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 देश में हुई लॉन्च, इन बाइक्स को देगी टक्कर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हस्कवरना ने भारतीय बाजार में अपनी नई हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 बाइक लॉन्च कर दी है। यह बाइक KTM की ड्यूक 390 बाइक पर आधारित है और इसे स्क्रैम्ब्लर लुक मिला है। देश में इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इनकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। आइये जानते हैं कि देश में यह स्क्रैम्ब्लर बाइक पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध किन मॉडलों को टक्कर देने में सक्षम होगी।
फीचर्स
2024 हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 के फीचर्स
हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 में एक गोल LED हेडलाइट के ऊपर एक छोटा वाइजर, फ्लैट-टॉप मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक सिंगल-पीस सीट दी गई है। नई KTM ड्यूक 390 की तरह स्वार्टपिलेन में भी 399cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो करीब 45bhp की पावर और 39Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी कीमत 2.92 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है।
#1
ट्रायम्फ स्पीड 400
ट्रायम्फ स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें TR-सीरीज का 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।
#2
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में एक्सटेंशन के साथ 15-लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, गोल हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायर-स्पोक व्हील मिलते हैं। इसमें 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 24hp की अधिकतम पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। देश में इसकी कीमत 2.06 लाख से 2.25 लाख रुपये के बीच है।
#3
येज्दी एडवेंचर
येज्दी एडवेंचर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसमे BS6 फेज-II मानकों वाला 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 29.7hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 2.2 लाख रुपये से शुरू है।
#4
हार्ले डेविडसन X440
हार्ले डेविडसन X440 को नियो-रेट्रो लुक मिला है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया गया है। इसमें 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 2.29 लाख रुपये से शुरू है।
#5
बजाज डोमिनार 400
बजाज डोमिनार को बीम-टाइप के फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, लंबी विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट, लगेज रैक, पिलर बैकरेस्ट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। इसमें BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 373.2cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 39.42hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में डोमिनार 400 की कीमत 1.92 लाख रुपये से 2.26 लाख रुपये के बीच है।