2024 हीरो डेस्टिनी 125 का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने 2024 डेस्टिनी 125 स्कूटर का खुलासा कर दिया है। बाजार में उतरने के 6 साल बाद स्कूटर को पहला बड़ा अपडेट मिला है। नए डेस्टिनी को LED हेडलाइट और टेललाइट, मेटल फ्रंट फेंडर और साइड पैनल के साथ बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है। यह 3 वेरिएंट- VX, ZX और ZX+ में उपलब्ध होगा और सभी वेरिएंट में CBS, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, बूट लाइट, USB चार्जिंग और बाहरी फ्यूल फिलर की सुविधाएं मानक हैं।
वेरिएंट्स में मिलेंगे ये फीचर
हीरो डेस्टिनी 125 के बेस VX वेरिएंट में फ्रंट ड्रम ब्रेक, एक छोटे LCD इनसेट के साथ एक साधारण एनालॉग डैश मिलता है, लेकिन इसमें हीरो की i3s ईंधन-बचत स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का अभाव है। मिड-स्पेक ZX वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डैश, बैकलिट स्टार्टर बटन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, पिलियन बैकरेस्ट के साथ ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स मिलते हैं। टॉप-स्पेक ZX+ में ZX की सुविधाओं के अलावा क्रोम एक्सेंट ब्रांज फिनिश और मशीन फिनिश के साथ अलॉय व्हील मिलेंगे।
स्कूटर देगा इतना माइलेज
नए डेस्टिनी में 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7,000rpm पर 9hp की पावर और 5,500rpm पर 10.4Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT यूनिट से जोड़ा गया है। यह पहले से बेहतर 59 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। इसमें दोनों सिरों पर 12-इंच के पहिये, सीट के नीचे 19-लीटर का स्टोरेज और फ्रंट एप्रन पर एक लगेज हुक भी दिया है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 80,048 रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।