2024 डुकाटी पैनिगेल V2 और मल्टीस्ट्राडा V2 से उठा पर्दा, नए रंगों से बदला लुक
दोपहिया वाहन निर्माता डुकाटी ने अपनी पैनिगेल V2 सुपर बाइक और मल्टीस्ट्राडा V2 स्पोर्ट्स टूरर के 2024 मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इटैलियन कंपनी ने लेटेस्ट बाइक्स में नया पेंट स्कीम दिया है और अब ये थ्रिलिंग ब्लैक और स्ट्रीट ग्रे में उपलब्ध होंगी। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2 में कंपनी ने लाल रंग के पहिये के साथ फेयरिंग के किनारे पर लाल स्टिकर भी दिए हैं, जबकि डुकाटी पैनिगेल V2 में लाल रिम टेप का इस्तेमाल किया गया है।
दोनों बाइक्स में पहले जैसा ही मिलेगा पावरट्रेन
डुकाटी ने रंग के अलावा बाइक्स में अन्य कोई बदलाव नहीं किया है और इंजन यूनिट, गियरबॉक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और सस्पेंशन मौजूदा मॉडल्स के समान है। पैनिगेल V2 में 955cc का लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन इंजन दिया गया है, जबकि मल्टीस्ट्राडा V2 में 937cc टेस्टास्ट्रेटा, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन मिलता है। हालांकि इनकी कीमतों में मामूली वृद्धि देखने को मिल सकती है। मौजूदा पैनिगेल V2 की कीमत 17.48 लाख रुपये और मल्टीस्ट्राडा V2 की 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।