लॉन्च हुई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2, जानिए कीमत और फीचर्स
डुकाटी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी नवीनतम एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक मल्टीस्ट्राडा V2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड और S वेरिएंट में पेश किया है। मोटरसाइकिल को आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ व्हीकल होल्ड कंट्रोल और डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग मोड्स के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक में 937cc का टेस्टास्ट्रेटा इंजन उपलब्ध है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आइये जानते हैं बाइक में क्या कुछ मिलने वाला है।
कैसा है बाइक का लुक?
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2 को एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, आकर्षक फ्रंट लुक और उभरी हुई विंडस्क्रीन के साथ एक सेमी-फेयर्ड डिजाइन में पेश किया गया है। बाइक में 5.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स फंक्शन के साथ एक LED हेडलाइट और 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील दिए गए हैं।
मिलेंगे चार राइडिंग मोड्स
फीचर्स की बात करें तो डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2 के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ कॉर्नरिंग ABS, व्हीकल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक को चार राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंडुरो के साथ लॉन्च किया है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की छोर पर पूरी तरह से एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
मिलेगा 937cc टेस्टास्ट्रेटा इंजन
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2 में 937cc टेस्टास्ट्रेटा, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध है। यह इंजन 111.5hp की पावर और 98Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और यह 245 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
कीमत और उपलब्धता
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2 कि कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी इसके कीमत की जानकारी नवंबर में देगी जब बाइक चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 13 लाख (एक्स शोरूम) हो सकती है।