2024 बजाज पल्सर F250 बाइक लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी अपडेटेड पल्सर F250 बाइक लॉन्च की है। इसका डिजाइन 2023 मॉडल के समान ही रखा गया है। सेमी-फेयर्ड बाइक बजाज पल्सर F250 में पिछले दिनों लॉन्च हुए इसके नेकेड वर्जन अपडेटेड बजाज पल्सर N250 में देखे गए अधिकांश बदलाव शामिल हैं। हालांकि, दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए इनवर्टेड फोर्क की बजाय टेलीस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं। साथ ही 2024 मॉडल डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।
बाइक में दिया है नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
नई बजाज पल्सर बाइक को नए काले रंग के साथ नए लाल और सफेद ग्राफिक्स में आकर्षक लुक दिया गया है। इसके साथ ही नया LED लाइटिंग सिस्टम, क्लिप-ऑन, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, बेली पैन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में 3 ABS मोड- रेन, रोड और स्पोर्ट और नई N250 की तरह एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।
इतनी है बाइक की कीमत
2024 पल्सर F250 में 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,750rpm पर 24bhp की पावर और 6,500rpm पर 21.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर/असिस्ट क्लच से जोड़ा गया है। बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं, जबकि टायर और ब्रेकिंग सिस्टम पहले के समान है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो पुराने मॉडल की तुलना थोड़ी अधिक है।