Page Loader
2024 बजाज पल्सर N250 नए फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
2024 बजाज पल्सर N250 में नया LCD कंसोल दिया गया है (तस्वीर: बजाज)

2024 बजाज पल्सर N250 नए फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

Apr 10, 2024
09:56 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने पल्सर N250 का 2024 मॉडल लॉन्च किया है। इस फ्लैगशिप नेकेड बजाज पल्सर में नए हार्डवेयर और आधुनिक तकनीक सहित कई अपग्रेड मिले हैं। नई पल्सर N250 में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल कंसोल दिया है। नया LCD कंसोल में मल्टीपल ट्रिप मीटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा यह कॉल और SMS अलर्ट और फोन बैटरी स्थिति की जानकारी भी देता है।

बदलाव 

बाइक के फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम में किया है बदलाव 

नई बजाज पल्सर N250 में एक ट्विन LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRL की सुविधा मिलती है। इसमें नए ग्राफिक्स के साथ लाल और सफेद रंग का विकल्प भी पेश किया है। साथ ही बाइक में एक USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS के नए राइड मोड- रेन, रोड और ऑन/ऑफ मिलते हैं। लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक यूनिट्स की जगह USD फोर्क्स दिए हैं, जबकि पीछे पहले के समान प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलता है।

कीमत 

नई पल्सर N250 की इतनी है कीमत 

अपडेटेड पल्सर N250 में 249cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 24.1bhp की पावर और 21.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं और वजन 2 किलोग्राम बढ़कर 164 किलोग्राम हो गया है। इसकी कीमत 1.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और यह KTM ड्यूल 250, TVS अपाचे RTR 200 4V, यामाहा MT-15 से मुकाबला करेगी।