
ऑडी SQ8 SUV के 2024 वेरिएंट पर चल रहा काम, इस फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
क्या है खबर?
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ऑडी इस साल के अंत में अपनी SQ8 SUV का 2024 वेरिएंट पेश करने की योजना बना रही है।
इस गाड़ी को कई बार स्टीकर के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसमें नए हेडलाइट्स और नया क्वाड-एग्जॉस्ट टिप्स जैसे नए फीचर्स साफ देखे जा सकते हैं। साथ ही इसमें ADAS तकनीक और 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो, V8 इंजन मिल सकता है।
आइये जानते हैं इसमें और क्या कुछ मिल सकता है।
लुक
कैसा होगा ऑडी SQ8 का लुक?
लुक की बात करें तो अपकमिंग SUV 2024 ऑडी Q8 को मस्कुलर लुक मिला है, जिसमें ढलान वाली छत, कंपनी के लोगो के साथ बड़ा क्रोम ग्रिल, स्मूथ हेडलैंप और पेंटागनल-आकार के डिजाइनर एयर डैम दिए गए हैं।
कार में उपलब्ध 20 इंच के स्पोर्टी दिखने वाले मिक्स्ड मेटल के पहिये, खिड़कियों के चारों ओर क्रोम गार्निशिंग, क्वाड-एग्जॉस्ट, 3D डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ मैट्रिक्स LED हेडलैंप और पूरी-चौड़ाई वाली LED टेललाइट्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
इंजन
ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ आएगी ऑडी SQ8
ऑडी SQ8 में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिल सकता है, जो 500hp की पावर और 770Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।
यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी। वहीं यह मात्र 5.7 सेकंड में O से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी।
भारत में उपलब्ध ऑडी Q8 में 3.0-लीटर पावरफुल TFSI V6 पेट्रोल इंजन मिलता है।
फीचर्स
ऑडी SQ8 में मिलेंगे ये फीचर्स
2024 ऑडी SQ8 में ब्लैक एक्सेंट, कार्बन फाइबर ट्रिम्स, सेंटर कंसोल, एक हेड-अप डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ आरामदायक और स्पोर्टी केबिन मिलने की संभावना है।
इसमें एक वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मनोरंजन के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल, आगे-टकराव की चेतावनी, लेन-प्रस्थान चेतावनी और कई एयरबैग दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी ऑडी SQ8 की कीमत?
भारत में 2024 ऑडी SQ8 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे करीब 1.5 करोड़ रुपये में लॉन्च कर सकती है। देश में यह कंपनी की सबसे पावरफुल SUV होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
1899 में हुई थी ऑडी की स्थापना
ऑडी कंपनी की स्थापना अगस्तस हॉर्च ने 1899 में की थी। उस समय इस कंपनी का नाम ऑडिए-G थी। हॉर्च ने कंपनी की शुरुआत मात्र 15 लोगों के साथ की थी। 1909 में कंपनी का नाम बदलकर ऑडी कर दिया गया।
असल में लैटिन भाषा में हॉर्च का मतलब ही ऑडी है। साल 1910 में कंपनी ने अपनी पहली गाड़ी ऑडी टाइप A लॉन्च की। इसके बाद कंपनी ने ऑडी टाइप B मॉडल का निर्माण भी इसी साल किया।